कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपनी कैंसर (cancer) की लड़ाई के बारे में बात की है और अपनी इंस्पायरिंग कहानियों को शेयर कर, वो बीमारी से निपटने वालों के लिए एक प्रेरणा बन गए. आइए एक नजर डालते हैं कुछ सबसे फेमस सितारों पर जिन्होंने कैंसर से लड़ाई के बाद इस पर जीत हासिल की.
संजय दत्त (Sanjay Dutt)
संजय दत्त को 2020 में 4 स्टेज लंग कैंसर का पता चला था. एक्टर ने कथित तौर पर सांस फूलने के कारण अपना चेकअप करवाया था. चूंकि उसके फेफड़ों में पानी था, डॉक्टरों को शुरू में शक था कि यह निमोनिया है, लेकिन यह कैंसर निकला. निर्देशक राकेश रोशन के एक डॉक्टर ने संजय की मदद की. इलाज के बाद वो इस खतरनाक बीमारी पर काबू पाने में कामयाब रहे. संजय दत्त ने अपने बच्चों के 10 वें जन्मदिन पर कैंसर पर जीत हासिल करने का ऐलान किया.
किरण खेर (Kirron Kher)
किरण खेर को 2021 में मल्टीपल मायलोमा (एक प्रकार का ब्लड कैंसर) होने का पता चला था. उन्होंने इसके बारे में हिंदुस्तान टाइम्स से बात की और कहा कि यह अच्छी स्थिति नहीं है, लेकिन हर कोई इससे निपटना और आगे बढ़ना सीखता है. मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में डॉक्टरों की एक अच्छी टीम से इलाज कराने के बाद वह ठीक हो गईं. बाद में किरण काम पर लौट आईं और 'इंडियाज गॉट टैलेंट' शो में पैनल जज के तौर पर नजर आईं.
सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre)
सोनाली बेंद्रे को 2018 में मेटास्टेटिक कैंसर र का पता चला था. उन्होंने कई महीनों तक अमेरिका में इस खतरनाक बीमारी का इलाज कराया और कैंसर मुक्त होकर लौटीं. चार साल बाद उन्होंने रियलिटी शो 'डीआईडी लिटिल मास्टर्स' में जज के रूप में फिर से शुरू किया.
महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry)
सुभाष घई की 1997 में आई फिल्म 'परदेस' में अपने प्रदर्शन के लिए जानी जाने वाली महिमा चौधरी को ब्रैस्ट कैंसर (Breast Cancer) का पता चला था. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, महिमा ने कहा कि उनका इलाज मुंबई में चार महीने तक चला, लेकिन ये सफर 'मुश्किल' था और कुछ समय के लिए भावनाएं उनके साथ रहेंगी. महिमा अब फिर से काम शुरू करेंगी. उनके पास दो फिल्में 'इमरजेंसी' और 'द सिग्नेचर' हैं.
मनीषा कोइराला (Manisha Koirala)
साल 2012 में मनीषा की तबीयत खराब हुई. ऐसे में वो मुंबई के जसलोक हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट हुईं. इलाज के दौरान उन्हें पता चला कि उनके ओवरियन (Ovarian Cancer -गर्भाशय) कैंसर है. ऐसे में मनीषा इलाज के लिए न्यूयॉर्क चली गईं. लगभग एक साल के मेडिकल ट्रीटमेंट के बाद वो पूरी तरह ठीक हो गईं.
मनीषा ने जनवरी 2018 में अपनी आत्मकथा - 'हील्ड: हाउ कैंसर गेव मी ए न्यू लाइफ' लॉन्च की, जिसमें उन्होंने कैंसर से उभरने के बारे में लिखा. कैंसर के कारण काम से ब्रेक लेने के बाद उन्होंने 2017 में 'डियर माया' से बॉलीवुड में वापसी की.
ये भी देखें : Ranveer और Deepika तलाक की खबरों के बीच पहली बार नजर आए साथ, GQ Awards मे दिखा अतरंगा अंदाज