शनिवार शाम को एक्टर चंकी पांडे (chunky Panday) ने हाउस पार्टी का आयोजन किया. जहां फिल्मी सितारे पहुंचे. जहां इस पार्टी में प्रीति जिंटा (Priety Zinta), डिनो मोरिया (Dino Morea) के साथ पोज देते दिखाई दी.
वहीं सनी देओल (Sunny Deol) मस्त अंदाज में दिखे. वहीं बॉबी (Bobby) अपने बेटे के साथ पार्टी में पहुंचे. इनके अलावा कई सितारे नजर आए.
इस पार्टी में चंकी पांडे अपने कूल अंदाज में घर से बाहर आए और पैपराजी को पोज दिए, फिर पत्नी भावना पांडे (Bhawna Panday) के साथ भी दिग्गज एक्टर ने पोज दिए.
इस पार्टी में अनन्या (Ananya Panday) व्हाइट टॉप और डेनिम जींस में सिंपल लुक में पार्चटी से बाहर आती दिखाई दी. वहीं सनी देओल सूट-बूट में काफी हैंडसम दिखें. बॉबी देओल ने अपने बेटे से मैच वाली ड्रेस कैरी की थी. दोनों व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आए.
बात करें प्रीति की तो वह 'लाहौर 1947' (Lahore 1947) फिल्म की शूटिंग सनी देओल के साथ शूट करने के लिए तैयार है, तो इन दिनों वह भारत में ही है. एक्ट्रेस ने इस पार्टी में येलो कलर का सूट कैरी किया था, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थी.
इस पार्टी में पलक तिवारी रेड कलर की ड्रेस में जलवा बिखेरती दिखाई दी.
ये भी देखें: Sanjay Leela Bhansali की बर्थडे पार्टी में पहुंचे कई फिल्मी सितारे, Alia, Vicky और Rani का दिखा स्वैग