Bollywood celebrities who found love across borders: ऐसा कहा जाता है कि प्यार कोई सीमा नहीं जानता, कोई दूरी नहीं है, और जो एक साथ होना चाहते हैं, वे हमेशा एक रास्ता खोजते लेते हैं. हमारे कुछ बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने सरहदों के पार प्यार पाकर इस बात को सही साबित किया है. प्रियंका चोपड़ा, प्रीति जिंटा समेत कई सेलेब्स ऐसे हैं जिन्होंने सांस्कृतिक और धार्मिक मतभेदों से परे अपने आदर्श साथी को पाया. आइये एक नजर डालते हैं.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)
देसी गर्ल ने दिसंबर 2018 में जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में एक शानदार तीन दिवसीय समारोह में अमेरिकी सिंगर और एक्टर निक जोनास के साथ शादी की. इस कपल ने ईसाई और हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की. ईसाई शादी को निक के पिता पॉल केविन जोनास सीनियर ने संपन्न कराया था.
प्रीति जिंटा (Preity Zinta)
प्रीति जिंटा 28 फरवरी, 2016 को अपने लॉन्ग टाइम अमेरिकी बॉयफ्रेंड जीन गुडएनफ के साथ शादी के बंधन में बंध गईं थी. कपल ने लॉस एंजिल्स में एक समरोह में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की. इनकी शादी में परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे।
सनी लिओनी (Preity Zinta)
सनी लियोन ने 9 अप्रैल, 2011 को अमेरिकी एक्टर, निर्माता और उद्यमी डेनियल वेबर से शादी की. इस जोड़ी ने शादी के बंधन में बंधने से पहले कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट किया. वे अब तीन बच्चों के माता-पिता हैं, निशा को उन्होंने 2017 में गोद लिया था. इसके अलावा उनके नूह और अशर जुड़वा बच्चे हैं, जिनका उन्होंने 2018 में सरोगेसी के जरिए स्वागत किया था.
सेलिना जेटली (Celina Jaitly)
पूर्व मिस इंडिया सेलिना जेटली साल 2011 में ऑस्ट्रियाई बिजनेसमैन और होटल व्यवसायी पीटर हाग के साथ शादी के बंधन में बंधी थी. कपल 24 मार्च, 2012 को जुड़वां बच्चों विंस्टन और विराज हाग के पेरेंट्स बने. युगल ने 2017 में एक बार फिर जुड़वा बच्चों, शमशेर और आर्थर हाग का स्वागत किया. दुर्भाग्य से, जन्म के वक्त से दिल की समस्या के चलते शमशेर का निधन हो गया था.
पूरब कोहली (Purab Kohli)
'रॉक ऑन' एक्टर ने फरवरी 2018 में गोवा में एक निजी समारोह में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लुसी पेटन से शादी की. युगल की एक बेटी है जिसका नाम इनाया है.
लिसा रे (Lisa Ray)
लीसा रे ने 2012 में कैलिफोर्निया में एक शानदार समारोह में लेबनानी बिजनेसमैन जेसन देहमी से शादी की. कपल जून 2018 में जुड़वां बेटियों सूफी और सोलेल के पेरेंट्स बने.
ये भी देखें : Abhishek Shivaleeka Wedding : शिवालिका ओबेरॉय संग शादी के बंधन में बंधे अभिषेक पाठक, शेयर कीं तस्वीरें