दुनिया के सबसे पुराने धर्मों जैसे हिंदू धर्म, बौद्ध धर्म, जैन धर्म, सिख धर्म, इस्लाम और ईसाई धर्म का एक घर भारत है. हमारे देश में कई संस्कृतियों की जड़े मिलती है और इसे बॉलीवुड ने बड़े अच्छे ढंग से फिल्माया है. तो चलिए अब भारतीय पौराणिक कथाओं से प्रेरित कुछ बॉलीवुड फिल्मों पर एक नज़र डालते हैं, जिन्हें आपको खासकर देखना चाहिए.
'आदिपुरुष' (2023)
ओम राउत की आने वाली फिल्म 'आदिपुरुष' भारतीय महाकाव्य रामायण पर आधारित है. इसे हिंदी और तेलुगु भाषाओं में एक साथ शूट किया गया है. फिल्म में प्रभास ने राघव का, कृति सेनन ने जानकी का और सैफ अली खान ने लंकेश की भूमिका निभाई हैं.
'ब्रह्मास्त्र पार्ट 1: शिवा' (2022)
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अपने शानदार विजुअल इफेक्ट्स और एक्शन से कई लोगों का दिल जीता है. रणबीर कपूर-आलिया भट्ट स्टारर फिल्म हिंदू पौराणिक कथाओं से काफी प्रभावित थी. इसमें शिवा की जर्नी के बारे में बात की गई है, जोकि एक अनाथ है. जिसके पास आग को कंट्रोल करने की पॉवर है, और शिवा के माता-पिता एक सीक्रेट सोसाइटी से संबंध रखते थे. 'ब्रह्मास्त्र' हिंदी की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है. इसमें अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन भी हैं.
'रावण' (2010)
अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, विक्रम और गोविंदा स्टारर एक्शन-एडवेंचर फिल्म 'रावण' भारतीय महाकाव्य रामायण से प्रेरित है. यह रामायण पर आधारित एक मॉडर्न रूप है. फिल्म में डाकू बीरा एक पुलिस अधिकारी की पत्नी का अपहरण कर लेता है, लेकिन आखिर में बीरा को उससे प्यार हो जाता है. फिल्म की कुछ लोगों ने आलोचना की, जबकि कई लोगों ने इसके अनोखे विजुअल्स, परफॉर्मेंस और एक्शन सीक्वेंस के लिए इसकी तारीफ की.
'बाहुबली: द बिगनिंग' (2015)
S.S. राजामौली द्वारा निर्देशित एक्शन से भरपूर इस फिल्म ने 2015 में भारतीय दर्शकों के बीच जमकर तारीफे बटोरी. कुछ बेहतरीन विजुअल इफेक्ट्स वाली प्रभास, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी और राणा दग्गुबाती स्टारर फिल्म ने महिष्मती के राज्य की कहानी सुनाई. एक ग्रामीण इलाके में पला-बढ़ा लड़का शिवा जब अपने पिता के बारे में जानता है तो अपने धोखेबाज चाचा को सामाज्य से उखाड़ फेंकने की कोशिश में लग जाता है और राजा के रूप में अपने जन्मसिद्ध अधिकार का दावा करने के लिए निकल पड़ता है. 'बाहुबली: द बिगिनिंग' और इसका 2017 में आया सीक्वल बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रहा.
'राजनीति' (2010)
प्रकाश झा निर्देशित फिल्म 'राजनीति' भारतीय पौराणिक महाकाव्य 'महाभारत' का एक मॉडर्न वर्जन है. रणबीर कपूर, नाना पाटेकर, अजय देवगन और कैटरीना कैफ स्टारर ये फिल्म दो प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक परिवारों के बीच लंबे समय से चल रहे झगड़े के बारे में है. राजनीतिक थ्रिलर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और 4 फिल्मफेयर अवार्ड नॉमिनेशन अपने नाम किया.
'रिटर्न ऑफ हनुमान' (2007)
यह एनिमेटेड एक्शन-एडवेंचर कॉमेडी फिल्म भगवान हनुमान पर एक मॉडर्न वर्जन है. अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे भगवान हनुमान एक बदमाश लड़के की मदद करने के लिए एक इंसान के रूप में जन्म लेते हैं. हालाँकि, दुष्ट असुरों के पृथ्वी पर आने के बाद, वे पूरे दायरे की रक्षा करते हैं.
ये भी देखें: Priyanka Chopra ने Malala Yousafzai का सपोर्ट करते हुए कॉमेडियन Hasan Minhaj को लगाई फटकार