बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा (Aayush Sharma) आज यानी 26 अक्टूबर को अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. बीती रात अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma) ने पति आयुष के लिए एक शानदार बर्थडे पार्टी का आयोजन किया. जिसमें कई बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की. सलमान खान(Salman Khan), अरबाज खान( Arbaaz Khan) और सोहेल खान (Sohail Khan) भी अपने बहनोई आयुष की पार्टी में पहुंचे और पैपराजी को पोज दिए.
डेंगू होने की खबरों के बाद पहली बार सलमान आयुष शर्मा की बर्थडे पार्टी में नजर आए. सलमान पार्टी में गहरे नीले रंग की टी-शर्ट के साथ मैरून ट्राउजर में काफी हैंडसम लग रहे थे. एक्टर ने बैश में पहुंचते ही हाथ हिलाकर अभिवादन किया. पार्टी में सोहेल कैजुअल लुक में थे, जबकि अरबाज ने ब्लेजर और जींस के साथ सफेद शर्ट पहनी थी.
आयुष शर्मा और अर्पिता की पार्टी से कंगना रनौत (Kangana Ranau) की तस्वीरें सामने आईं हैं, जिनमें वो रेड ड्रेस में बेहद ही खूबसूरत दिखाई दिख रही हैं.
सलमान के काफी करीब समझी जाने वाली एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट शहनाज गिल ने भी इस पार्टी में मौजूदगी दर्ज करवायी.
सोनाक्षी सिन्हा को उनके कथित बॉयफ्रेंड और 'डबल एक्सएल' के सह-कलाकार जहीर इकबाल के साथ देखा गया. पार्ट में पहुंचते ही दोनों ने खुशी-खुशी पैपाराजी के लिए पोज दिए. ब्लैक कलर की ड्रेस में सोनाक्षी बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
पार्टी में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और एक्टर चंकी पांडे भी नजर आए. बर्थडे बॉय ने अपनी पत्नी अर्पिता के साथ पैपाराजी को खूब पोज दिए.
अर्पिता सफेद ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थी, जबकि आयुष एक सफेद टी-शर्ट में एक प्रिंटेड नीली शर्ट और जींस के साथ हैंडसम लग रहे थे.
वर्क फ्रंट की बात करें तो, आयुष शर्मा को आखिरी बार सलमान खान के साथ 'अंतिम' में देखा गया था, जिसमें उन्होंने एक गैंगस्टर की भूमिका निभाई थी. उन्होंने हाल ही में '# AS04' नाम से अपने प्रोजेक्ट का ऐलान किया था.
वहीं, सलमान खान 'टाइगर 3' में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ और पूजा हेगड़े, राम चरण और शहनाज़ गिल के साथ 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आएंगे.
ये भी देखें : Amitabh Bachchan की दिवाली पार्टी में किरण राव ने शाहरुख को बताया दोस्त, करण को कहा-'जितनी नजाकत तुम...'