Baba Siddique Iftar Party 2023: हर साल की तरह इस साल भी बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे जीशान सिद्दीकी ने रविवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. मुंबई के बांद्रा में ताज लैंड्स एंड में हुई इस इफ्तार पार्टी में कई बॉलीवुड और टीवी जगत की हस्तियों ने शिरकत की. जियाउद्दीन सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी भी इस पार्टी में मेहमानों का स्वागत करते दिखाई दिए.
इफ्तार पार्टी में सलमान खान से लेकर सलीम खान, आयुष शर्मा, अर्पिता खान, पूजा हेगड़े, नरगिस फाखरी, साजिद खान, उर्मिला मातोंडकर, जावेद जाफरी, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, हुमा कुरैशी, इमरान हाशमी और डेविड धवन समेत बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की.
पार्टी में सलमान खान काफी डैशिंग लुक में पहुंचे. काले रंग के पठानी सूट में सलमान बहुत हैंडसम लग रहे थे. वहीं, पूजा हेगड़े शिमरी साड़ी में इस इवेंट में पहुंची थीं. इसके अलावा शहनाज गिल पार्टी में अपने भाई के साथ पहुंची. बिग बॉस विनर एम सी स्टेन भी बाबा सिद्दीकी संग पोज देते नजर आए.
बॉलीवुड ही नहीं टीवी जगत की कई हस्तियों ने भी इफ्तार पार्टी में शिरकत की. तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा, दिव्यंका त्रिपाठी, जैस्मिन भसीन और भारती सिंह समेत कई सेलेब्स पार्टी में पहुंचे थे.
ये भी देखें : Hrithik Roshan के साथ सेल्फी लेने आए फैन के साथ सिक्योरिटी गार्ड ने किया ये काम, लोगों का फूटा गुस्सा