एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) अपने खास दोस्त और एक्टर जितेंद्र शास्त्री (Jeetendra Shastri) के निधन पर भावुक नजर आए. एक्टर संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी और दुख जताया था. जितेंद्र शास्त्री के निधन का कारण तो नहीं पता चल पाया है, लेकिन उनके जाने से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है. मनोज बाजपेयी भी 'अपने भाई' को खोकर बहुत दुखी हैं.
मनोज बाजपेयी ने जीतेंद्र शास्त्री को याद करते हुए लिखा, 'मेरे सीनियर और मुंबई में शुरुआती दिनों के स्ट्रगल के साथी जीतू शास्त्री के निधन से मैं काफी दुखी हूं. वो बहुत ही अच्छे इंसान और एक्टर थे. रेस्ट इन पीस मेरे भाई. इस भौतिक संसार को यह समझ नहीं आया कि तुम्हारे जैसी दिव्य आत्मा के साथ क्या करे. दिल टूट गया. ओम शांति.'
'ब्लैक फ्राईडे' फेम जितेंद्र शास्त्री, जिन्हें सभी जीतू शास्त्री कहकर बुलाते थे, उनका शनिवार, 15 अक्टूबर को निधन हो गया. संजय मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा, 'जीतू भाई आप होते तो कुछ ऐसा बोलते- मिश्रा कभी कभी क्या होता है ना कि मोबाइल में नाम रह जाता है.' वहीं सिनेमा जगत के कई सितारों ने उनके निधन पर दुख जताया है.
जितेंद्र शास्त्री ने फिल्मों के अलावा वेब सीरीज और थिएटर की दुनिया में भी खूब काम किया था. वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में उस्मान की भूमिका में एक्टर को सराहना मिली थी. वहीं बॉलीवुड में वह 'ब्लैक फ्राइडे', 'लज्जा', 'चरस' और 'दौर' जैसी कई फिल्मों में नजर आए. साल 2019 में रिलीज हुई अर्जुन कपूर स्टारर 'इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड' में जितेंद्र शास्त्री एक खबरी का रोल प्ले किया था, जिसमें उन्होंने खूब तारीफे बटोरी थी.
ये भी देखें: Tusshar Kapoor ने Kareena के बारे में की बात और कहा- हर स्टार किड के लिए रेड कार्पेट नहीं बिछाया जाता