साल 2022 बॉलीवुड के लिए बहुत आसान नहीं था क्योंकि ज्यादातर फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं. अब साल 2023 में कई बड़ी फिल्में दस्तक देंगी.
‘पठान’(Pathaan)
फैंस अपने चहेते स्टार शाहरुख खान को 4 साल के बाद पर्दे पर देख पाएंगे. YRF के बैनर तले बनी ये फिल्म 'स्पाई यूनिवर्स' का हिस्सा है जिसमें 'टाइगर' सीरीज और वॉर सीरीज शामिल हैं. फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया था जो फैंस को काफी पसंद आया. फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम भूमिका में हैं. ये फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी
‘टाइगर 3’ (Tiger 3)
'टाइगर' सीरीज की तीसरी फ्रेंचाइजी में सलमान खान और कटरीना कैफ अहम भूमिका में होंगे. इस बार टाइगर दूसरे मिशन पर निकलेंगे. फिल्म भी 'पठान' की तरह 'स्पाई यूनिवर्स' का हिस्सा है. फिल्म मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनी है और नवंबर 2023 के आसपास रिलीज होने की उम्मीद है.
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani)
करण जौहर ने 6 साल के बाद 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से निर्देशक की कमान संभाली है. इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को 2023 की बड़ी फिल्मों में से एक बताया जा रहा है.
‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur)
2023 में आने वाली एक और महत्वाकांक्षी परियोजना विक्की कौशल स्टारर 'सैम बहादुर' है. फिल्म में विक्की भारतीय सेना के पूर्व सेनाध्यक्ष फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका निभाएंगे. यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित होगी. फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है और इसमें फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी मुख्य भूमिकाओं में होंगी.
‘आदिपुरुष’ (Adipurush)
यह फिल्म रामायण पर आधारित है और इसमें प्रभास भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं वहीं, और कृति सेनन सीता की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म का टीज़र गांधी जयंती के मौके पर जारी किया गया था, लेकिन खराब वीएफएक्स के लिए यूजर्स ने इसकी खूब आलोचना की. यह फिल्म पहले 12 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में आलोचना के कारण इसे जून तक के लिए टाल दिया गया.
‘जवान’ (Jawan)
2023 शाहरुख के फैंस के लिए एक ट्रीट होगा क्योंकि वह कई फिल्मों में दिखाई देंगे. शाहरुख खान एटली की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'जवान' में भी दिखाई देंगे. जिसमें उनके साथ नयनतारा और विजय सेतुपति अहम भूमिका में होंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में शाहरुख डबल रोल प्ले करेंगे. यह फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.
'डंकी' (Dunki)
राजकुमार हिरानी की इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू हैं. दिसंबर में रिलीज होने वाली यह फिल्म भारतीयों द्वारा कनाडा और यूएसए जैसे देशों में प्रवास करने के लिए बड़े पैमाने पर इसतेमाल होने वाली 'डोंकी फ्लाइट' के ईर्द गिर्द घूमती है.
'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan)
फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित एक्शन कॉमेडी फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश, पूजा हेगड़े, शहनाज गिल और जगपति बाबू हैं. जो 2014 की तमिल फिल्म 'वीरम' पर आधारित है. फिल्म अप्रैल में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Aamir Khan ने दफ्तर में की कलश पूजा, Kiran Rao साथ में आरती करती आईं नजर