Lok Sabha elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 मुंबई में बॉलीवुड सितारे जोश के साथ मतदान केंद्र पहुंच कर वोट डाल रहे हैं. इस बीच एक्टर धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, ईशा देओल, कैलाश खेर और सुनील शेट्टी समेत कई सितारों ने वोट डाले. इस लिस्ट में सुभाष घई, मेघना गुलजार और विद्या बालन का नाम भी शामिल है. स्टार्स ने वोट डालने के साथ ही सभी लोगों से मतदान करने की अपील की.
आमिर खान के दोनों बच्चे आयरा खान और जुनैद भी एक साथ वोट डालने पहुंचे. जहां दोनों ने इंक फिंगर के साथ पैपराजी को पोज भी दिए.
'कबीर सिंह' एक्टर शाहिद कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर वोट डालने के बाद एक सेल्फी अपलोड की. तस्वीर में वह गर्व से अपनी उंगली पर स्याही का निशान दिखाते सेल्फी क्लिक करते हुए नजर आ रहे हैं. शाहिद ने इस पोस्ट के जरिए अपने फैंस से अपने लोकतांत्रिक कर्तव्य का पालन करने का आग्रह किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'अपना वोट डालें, हर वोट मायने रखता है.'
वहीं एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने भी वोट डालने के बाद पिता और फिल्म मेकर महेश भट्ट के साथ फोटो शेयर की. जिसमें पिता और बेटी दोनों अपनी इंक फिंगर दिखाते नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए लोगों से घर से बाहर निकलने और वोट डालने की अपील की.
ये भी देखें : Paresh Rawal ने पत्नी संग डाला वोट, कहा- वोट न देने वालों के खिलाफ हो सजा का प्रावधान