बॉलीवुड स्टार्स जितना अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं उतना ही स्टार्स अपनी लैविश लाइफ स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) से लेकर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) तक के पास सबसे महंगा घर है. आइए नजर डालते हैं बॉलीवुड उन स्टार पर जिनके पास है सबसे महंगा घर.
'मन्नत'
मुंबई के बैंडस्टैंड इलाके में शाहरुख खान का समुद्र के सामने वाला बंगला उतना ही फेमस है जितना की शाहरुख खुद. माना जाता है कि 'मन्नत' की कीमत ₹200 करोड़ है और रेडियो मिर्ची के साथ एक इंटरव्यू में किंग खान ने खुलासा किया था कि यह उनकी सबसे महंगी चीजों में से एक है. हालांकि जो फैंस नहीं जानते हैं उन्हें बता दें कि शाहरुख ने साल 2001 में 'बाई खोरशेद भानु संजना ट्रस्ट' से 'विला विएना' खरीदा और 2005 में इसका नाम बदलकर 'मन्नत' कर दिया.
'जलसा'
दिग्गज स्टार अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन, बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या बच्चन के साथ जुहू के 'जलसा' हाउस में रहते हैं. 99acres.com के मुताबिक, 10,000 वर्ग फुट के एरिया में फैले 'जलसा' की कीमत ₹112 करोड़ है. क्या आप जानते हैं कि जलसा अमिताभ ने नहीं खरीदा था, बल्कि जलसा उन्हें तोहफे में दिया गया था? यह उनकी 1982 की हिट फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' के निर्माता एनसी सिप्पी थे. जिन्होंने अमिताभ के काम से खुश होकर उन्हें जलसा गिफ्ट में दिया था.
'वास्तु'
रणबीर कपूर का घर 'वास्तु' जो मुंबई के पाली हिल में स्थित है. वहां सुपरस्टार के साथ उनकी पत्नी आलिया भट्ट और बेटी राहा कपूर रहती हैं. ऐसा कहा जाता है कि इसकी कीमत ₹35 करोड़ है, जिसका इंटीरियर 2,460 वर्ग फुट का है और इसमें 12 मंजिलें हैं. इसी घर में आलिया और रणबीर की शादी भी हुई थी. लेकिन अब रणबीर और आलिया ने हाल ही में ₹250 करोड़ का एक अपार्टमेंट खरीदा है. जो शाहरुख खान के 'मन्नत' और अमिताभ बच्चन के 'जलसा' को पछाड़कर मुंबई में सबसे महंगा सेलिब्रिटी बंगला बन गया है. बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर 'बंगले का नाम अपनी और आलिया की एक साल की बेटी राहा कपूर के नाम पर रखेंगे.'
'सागर रेशम'
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण मुंबई में एक शानदार सी सेट क्वाड्रुप्लेक्स अपार्टमेंट में रहते हैं. 2022 में हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर और उनके पिता की कंपनी ने बीजे रोड, बैंडस्टैंड, बांद्रा पर के अंडर कॉन्स्ट्रक्शन 'सागर रेशम' हाउसिंग सोसाइटी की 16 वीं से 19 वीं मंजिल तक फैला एक क्वाड्राप्लेक्स खरीदा। जिसकी कीमत 118.94 करोड़ है. इससे पहले रणवीर ने 2022 में एक हवन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं, जहां दीपिका भी मौजूद थीं. एक तस्वीर में उन्हें अपने नए घर का द्वार खोलते हुए भी दिखाया गया है.
'ओमकार 1973'
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड अनुष्का का आलीशान घर मुंबई के वर्ली में है. उनके अपार्टमेंट का नाम 'ओमकार 1973' है. खबरें थीं कि दोनों ने ये घर शादी से पहले 2016 में खरीदा था और साल 2017 में कपल इस घर में शिफ्ट हुआ था. 'ओमकार 1973' 7,171 वर्ग फीट में फैला हुआ है और इसकी कीमत 34 करोड़ रुपये है.
ये भी देखें : नेपोटिज्म के चलते Erica Fernandes के हाथ से निकले प्रोजेक्ट्स, कहा - स्टार किड को करते हैं कास्ट