बॉलीवुड फिल्मों में काम करना हर कलाकार का सपना होता है, लेकिन टेलीविजन से करियर की शुरुआत करना और फिर बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाना सबके बस की बात नहीं हैं. कई टेलीविजन सितारों ने बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाई, जबकि कुछ ने अपने कम्फर्ट जोन में वापस आने का फैसला किया.
बताते हैं उन सितारों के बारे में, जो बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने में सफल रहे...
शाहरुख खान
बॉलीवुड के किंग खान ने 1989 में टेलीविजन शो 'फौजी' से अभिनय की शुरुआत की और कई शो में एक्टिंग की. उन्होंने 1992 की फिल्म 'दीवाना' से ऋषि कपूर और दिव्या भारती के साथ काम की शुरुआत कर बॉलीवुड में कदम रखा, यह फिल्म व्यावसायिक रूप से हिट रही और शाहरुख खान को बॉलीवुड का बेताज बादशाह बना दिया.
विद्या बालन
विद्या बालन महिला केंद्रित फिल्मों में अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. कई लोगों के लिए यह आश्चर्य की बात होगी कि एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग के सफर की शुरुआत टेलीविजन शो 'हम पांच' से की थी. एक्ट्रेस ने को-स्टार सैफ अली खान के साथ फिल्म 'परिणीता' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और अब विद्या एक सफल एक्ट्रेस है.
आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के सबसे फेमस स्टार्स में से हैं. उन्होंने एक RJ के रूप में अपना करियर शुरू किया, कई रियलिटी शोज किए और 'कयामत' जैसे टेलीविजन शो का हिस्सा भी रहे. एक्टर ने यामी गौतम के साथ विक्की डोनर के साथ बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की थी, सफल एक्टर्स की लिस्ट में जुड़ गए.
सुशांत सिंह राजपूत
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत टेलीविजन शो 'पवित्र रिश्ता' में अपने मानव के किरदार के लिए फेमस थे. मानव के रुप में लोगों ने सुशांत को खूब प्यार दिया. कुछ समय तक टेलीविजन इंडस्ट्री पर राज करने के बाद उन्होंने 'काई पो चे!' से बॉलीवुड में कदम रखा और सिल्वर स्क्रीन पर भी राज किया. उन्होंने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं.
यामी गौतम
यामी गौतम ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टेलीविजन शो 'चांद के पार चलो' से की, इसके बाद एक्ट्रेस ने 2012 में 'विक्की डोनर' से बॉलीवुड में कदम रखा और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. अब यामी गौतम ने बॉलीवुड में अपने अच्छी खासी पहचान बना ली हैं.
ये भी देखें: Bhediya Box Office Collection Day 1: फिल्म को मिला अच्छा रिस्पॉन्स, पहले दिन हुई इतनी कमाई