कंटेस्टेंट के विवादों से घिरा लेकिन मोस्ट पॉपुलर रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss) कई हस्तियों की लाइफ में एक अहम मोड़ लाया है. यानी शो में आने के बाद कई ऐसे कंटेस्टेंट है, जिन्हें कई बड़े प्रोजेक्ट मिले हैं और दर्शकों का अपार प्यार मिला है. जिससे वो एक बड़े पायदान पर पहुंच पाए है. तो आइए नजर डालते हैं 'बिग बॉस' के कुछ सफल और लोकप्रिय कंटेस्टेंट पर.
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill)
'बिग बॉस 13' में शहनाज ने अपने सीधे और भोलेपन से लोगों दिलों में जगह बनाई है. शो में दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनके चुलबुले व्यक्तित्व और उनकी मनमोहक केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया. 'बिग बॉस' के घर से बाहर आने के बाद, उन्होंने कई विज्ञापनों में काम किया और कई म्यूजिक एल्बम में नजर आई. उन्होंने दिलजीत दोसांझ की 2021 में आई फिल्म 'हौसला रख' में भी एक्टिंग की. वह जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं.
नोरा फतेही (Nora Fatehi)
नोरा ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने सफर की शुरुआत बतौर डांसर की थी. वह 'बिग बॉस 9' की कंटेस्टेंट में से एक थीं. भले ही उन्होंने ट्रॉफी नहीं जीती, लेकिन वह शो की सबसे लोकप्रिय प्रतियोगियों में से एक थी. शो से जाने के बाद, उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्में, वेब सीरीज़ कीं और मौजूदा समय में डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' को जज कर रही हैं.
सन्नी लियोन (Sunny Leone)
'बिग बॉस 5' में नजर आने के बाद सनी ने खूब नाम कमाया. उन्हें फिल्म निर्माता महेश भट्ट द्वारा 'जिस्म 2' तब ऑफर की गई थी, जब वह बिग बॉस में कुछ समय के लिए गई थी. फिर सनी ने महेश भट्ट के ऑफर को एक्सेप्ट कर लिया और 2012 में बॉलीवुड में एंट्री की. 'जिस्म 2' व्यावसायिक रूप से सफल रही, जिसके बाद सनी लियोन को 'रागिनी MMS 2' और 'जैकपॉट' जैसी और फिल्में मिलने लगी. सनी टीवी शो 'स्प्लिट्सविला' को होस्ट करने के लिए भी जानी जाती हैं.
हिना खान (Hina Khan)
'बिग बॉस' के घर में प्रवेश करने से पहले, हिना स्टार प्लस के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में सबसे लोकप्रिय टीवी बहूओं में से एक थीं. वह 'बिग बॉस 11' की सेलिब्रिटी प्रतियोगियों में से एक थीं और वह शो की पहली रनर-अप बनी. खबर है कि उन्होंने शो में एक भी आउटफिट रिपीट नहीं किया.
'बिग बॉस' में अपने कार्यकाल के बाद हिना खान ने कई टीवी शो, वेब सीरीज़, फ़िल्में और एल्बम किए.
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik)
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक 'बिग बॉस 14' की विनर बनी थी. उन्होंने फाइनल राउंड में गायक राहुल वैद्य को हराया. रियलिटी शो जीतने के बाद उन्होंने इस साल पलाश मुच्छल के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'अर्ध' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. वह स्टंट-बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' में फाइनलिस्ट में से एक थी.
ये भी देखें: Priyanka Chopra ने करवा चौथ पर Nick के नाम की लगाई मेंहदी, फोटो की शेयर