Salman Khan से लेकर Justin Bieber तक इन स्टार्स ने अपनी बीमारी के बारे में खुलकर की बात

Updated : Nov 19, 2022 19:03
|
Editorji News Desk

पिछले कुछ सालों में कई मशहूर हस्तियों ने अपनी बीमारियों के बारे में बात की है और इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता है कि जब कोई स्टार सार्वजनिक रूप से अपनी बीमारी के बारे में बात करते हैं तो यह जागरूकता बढ़ाने, लोगों के डर को कम करने में मदद करता है और फैंस को उन परेशानियों से निपटने के लिए ताकत और हिम्मत देने का काम करता है. 

तो चलिए एक नज़र डालते हैं सामंथा रूथ प्रभु से लेकर जस्टिन बीबर जैसी कई मशहूर हस्तियों पर, जिन्होंने लोगों के बीच अपने हेल्थ इश्यूज पर बात की है. 

सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu)
साउथ की फेमस एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के सहारे अपने फैंस को बताया किया कि उन्हें मायोसिटिस (Myositis) नाम की एक ऑटोइम्यून बीमारी का पता चला था. सामंथा ने एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह कलाई में लगी IV ड्रिप के साथ एक सोफे पर बैठी नजर आ रहीं थी फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें कुछ महीने पहले ही ऑटोइम्यून स्थिति का पता चला था और वह इस खबर को वे जल्दी ठीक होकर शेयर करने वाली थी, लेकिन उम्मीद छूट रही थी. उन्हें ठीक होने में थोड़ा ज्यादा समय लग गया. हमेशा अपना मजबूत साइड दिखाने की जरूरत नहीं है और ये स्वीकार करना किसी संघर्ष से कम नहीं है. 

सलमान खान ( Salman Khan)
सलमान इंडस्ट्री के सबसे फिट एक्टर्स में से एक हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान एक बार ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया (Trigeminal Neuralgia) नाम  की लर्व डिसऑर्डर से पीड़ित थे, जिसे 'सुसाइड डिसीज' भी कहा जाता है. एक्टर ने दुबई में फिल्म 'ट्यूबलाइट' के एक गाने के लॉन्चिंग इवेंट के दौरान इस बीमारी के बारे में बात की और बताया कि कैसे उन्होंने अमेरिका में इसका इलाज कराया.

सलमान ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था, जिसमें सलमान ने कहा था कि, 'मैं ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया (Trigeminal Neuralgia) नाम की इस नर्व प्रोब्लम से पीड़ित था. इसलिए मैं बात नहीं कर सकता था. अपने मुंह को थोड़ा बंद करके बोलना पड़ता था और बहुत दर्द होता था. उन्होंने ये भी बताया कि दर्द इतना ज्यादा होता है कि कई पेशेंट आत्महत्या करने के बारे में सोचने लगते हैं. 

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)
2005 में बिग बी ने डायवर्टीकुलिटिस (diverticulitis) के कारण छोटी आंत की एक मुश्किलों भरी सर्जरी करवाई थी. यह स्थिति तब होती है जब छोटी आंत की कोशिकाएं कमजोर हो जाती है और कई छोटे पाउच बन जाते हैं, जो सूजन पैदा करते हैं या संक्रमित करते हैं. 

जस्टिन बीबर (Justin Bieber)
सिंगर ने जून में सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि रामसे हंट सिंड्रोम (Ramsay Hunt syndrome) से पीड़ित होने के बाद उनका चेहरा पैरालाइज हो गया था. अपने वीडियो में बीबर ने कहा, 'यह हाल इस वायरस से हुआ, जिसने मेरे कान और मेरे चेहरे की नसों पर असर डाला है और मेरे चेहरे को पैरालाइस कर दिया है. बीबर ने बताया कि वह नॉर्मल होने के लिए चेहरे की एक्सरसाइज कर रहे हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता कि इसे ठीक होने में कितना समय लगेगा. बीबर ने अपनी हेल्थ पर ध्यान देने के लिए फरवरी में शुरू हुए जस्टिस वर्ल्ड टूर से ब्रेक ले लिया था. 

वरुण धवन (Varun Dhawan)
एक्टर ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन (vestibular hypofunction) का पता चला था, जिसमें कान के अंदर बैलेंस सिस्टम का हिस्सा ठीक से काम नहीं करता है, और वह 'बंद' हो जाता है. उन्होंने कहा कि, 'फिल्म 'जुग-जुग जियो' के साथ इतनी मेहनत करना शुरू कर दिया था कि उन्हें ऐसा लगा कि वे चुनाव के लिए दौड़ रहे हैं. उन्हें पता नहीं चला कि वो अपने पर इतना दबाव डाल रहे थे. 

ये भी देखें: 'Bhediya' के प्रमोशन के दौरान Varun Dhawan ने फिल्मों में खराब VFX पर खुलकर की बात

Justin BieberSalman KhanSamantha PrabhuAmitabh BachachanVarun Dhawan

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब