Suhana Khan, Khushi Kapoor and The Archies team arrive in Mihir Ahuja’s birthday bash: एक्टर मिहिर आहूजा ने 27 जून को मुंबई के बांद्रा में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. अपने 25वें बर्थडे पर एक पार्टी का आयोजन किया. जिसमें सुहाना खान और खुशी कपूर समेत 'द आर्चीज' की टीम ने स्टाइलिश अंदाज में शिरकत की.
खुशी पार्टी में द आर्चीज में अपने को एक्टर वेदांग रैना के साथ पुहंची. जहां दोनों ने पैपराजी को पोज दिए. वहीं सुहाना खान अकेले पार्टी में पहुंची थीं. पार्टी के बाद सभी को एक साथ गेट से बाहर निकलते देखा गया. मिहीर की बर्थडे पार्टी की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसे फैंस का पसंद कर रहे हैं.
ये सभी स्टार किड्स जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'द आर्चीज़' से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. 'द आर्चीज' की कहानी 60 के दशक में आधारित है और इसमें आर्ची एंड्रयूज के किरदार में अगस्त्य नंदा, वेरोनिका लॉज के रूप में सुहाना खान, बेट्टी कूपर के रोल में खुशी कपूर, जुगहेड जोन्स के रोल में मिहिर आहूजा नजर आएंगे. 'द आर्चीज' का प्रीमियर 24 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होगा.
ये भी देखें : Bigg Boss OTT 2: मिड वीक एविक्शन में बाहर हुईं नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया सिद्दीकी, फैसला सुन रो पड़ीं