Bollywood Movies Based on Indian Politicians : बॉलीवुड की कई हस्तियों ने बार-बार राजनीति से दूर रहने की कोशिश की है. हालांकि, वे बड़े पर्दे पर प्रमुख राजनेताओं की भूमिका निभाने से कभी पीछे नहीं हटे. आइए एक नजर डालते हैं भारतीय राजनेताओं के जीवन पर आधारित कुछ सबसे चर्चित फिल्मों पर.
कंगना रनौत अभिनीत फिल्म 'थलाइवी' तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे उन्होंने पुरुष-प्रधान राजनीतिक संस्कृति को चुनौती दी और तमिलनाडु राज्य पर शासन किया.
अनुपम खेर अभिनीत फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' राजनीतिक विश्लेषक संजय बारू की किताब 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर आधारित है. इस फिल्म में दिखाया है कि कैसे मनमोहन सिंह ने पूरे दस साल भारत की सत्ता संभाली. फिल्म में राहुल गांधी की भूमिका में अर्जुन माथुर और प्रियंका गांधी के रोल में अहाना कुमार है. फिल्म में सोनिया गांधी की भूमिका सुजैन बर्नट ने निभाई थी.
फिल्म 'ठाकरे' शिवसेना पार्टी के संस्थापक बाल ठाकरे के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म का निर्देशन अभिजीत पानसे ने किया हैं. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अमृता राव और राजीव पांडे ने अभिनय किया था.
फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' भारत के 14वें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार ने किया है. फिल्म में विवेक ओबरॉय ने प्रधानमंत्री मोदी का किरदार निभाया. इसके अलावा फिल्म में मनोज जोशी ने अमित शाह का किरदार निभाया था. साथ ही बोमन ईरानी और प्रशांत नारायण भी अहम किरदारों में थे.
फिल्म 'गांधी' भारत के राष्ट्रपिता मोहन दास करमचन्द गांधी पर आधारित है कि कैसे गांधी जी दक्षिण अफ्रीका से ब्रिटिश भारत लौटे थे. और कैसे भारत पर ब्रिटिश शासन के खिलाफ एक अहिंसक प्रतिरोध अभियान शुरू किया. इस फिल्म में सर बेन किंग्सले ने मुख्य भूमिका निभाई है. तो वहीं इस फिल्म का निर्देशन रिचर्ड एटनबरो ने किया है. इसके अलावा ये फिल्म कई पुरुस्कार अपने नाम कर चुकी है.
ये भी देखें: 'Ram Setu' के आगे नही चला 'Thank God' का जादू, देखे पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन