'Vijaypath' से लेकर 'Drishyam' तक कमाल दिखा चुकी है Ajay Devgn और Tabu की जोड़ी

Updated : Nov 20, 2022 19:41
|
Editorji News Desk

बॉलीवुड में हमेशा से को-स्टार्स की अपनी जोड़ी का जलवा रहा है. फैंस के दिलों में अक्सर ये चाहतें होती है की उनके फेवरिट स्टार एक बार नहीं कई बार स्क्रीन शेयर करें. शायद इसलिए अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी का दम आज भी कायम है. तो आइए नजर डालते हैं उनकी कुछ फिल्मों पर. 

'विजयपथ' 1994

साल 1994 में आई फिल्म 'विजयपथ' एक एक्शन ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में अजय देवगन, तब्बू, सुरेश ओबरॉय और डैनी डेन्जोंगपा मुख्य किरदार में थें. रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले इस फिल्म में दिव्या भर्ती को कास्ट किया गया था. लेकिन उनकी अचानक डेथ की वजह से तब्बू को फिल्म ऑफर की गई. 90 के दशक में यह हिट फिल्मों में से एक थी. 


'हकीकत' 1995

कुक्कू कोहली के निर्देशन में बनी फिल्म 'हकीकत' साल 1995 में आई थी.फिल्म में शिवा यानि अजय देवगन एक हिटमैन है जो एक गैंगस्टर अन्ना के लिए काम करता था. अजय को इस फिल्म में एक भ्रष्ट राजनेता भजन सिंह से राज्य के मुख्यमंत्री को मारने की सुपारी मिलती है. इसमें तब्बू ने सुधा मल्होत्रा का किरदार निभाया था जो एक विधवा रहती है. 

'तक्षक' 1999

गोविंद निहलानी की निर्देशन फिल्म 'तक्षक' साल 1999 में आई थी. फिल्म में तब्बू, अजय देवगन और राहुल बोस नजर आए थे. फिल्म में अजय ने ईशान का किरदार निभाया था जो गैंगस्टर होता है. उसके अपराधों में उसका दोस्त सनी यानि राहुल बोस भी शामिल होता है. लेकिन एक दिन तब्बू कोर्ट में सनी के खिलाफ गवाही दे देती है. हालांकि फिल्म तो फ्लॉप रही लेकिन इसका गाना 'मुझे रंग दे' खूब हिट हुआ था. 

'दृश्यम' 2015

साल 2015 में आई फिल्म 'दृश्यम' ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था. फिल्म में जहां अजय ने चौथी फेल एक केबल ऑपरेटर वाले का किरदार निभाया था जो अपनी फॅमिली को बचाने के लिए कुछ भी कर सकता है. वहीं तब्बू आईजी ऑफिसर की भूमिका में नजर आई थीं. मर्डर मिस्ट्री पर आधारित इस फिल्म में अजय और तब्बू की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. 

ये भी देखें : Fatima Sana Shaikh ने अपनी बीमारी से जुड़ी फैंस को दी जानकारी, एक्ट्रेस ने दिए कई सवालो के जवाब 

'दे दे प्यार दे' 2019 

अकिव अली के निर्देशन में बनी फिल्म 'दे दे प्यार दे' में तब्बू, अजय की एक्स वाइफ के किरदार में नजर आई थी. फिल्म में आशीष यानि अजय देवगन को अपने से कम उम्र की लड़की रकुल प्रीत से प्यार हो जाता है. जिसके बाद अजय रकुल को अपने परिवार से मिलवाने का फैसला लेता है. इसके बाद परिवार के रिश्तों में आता ट्विस्ट. 

Ajay DevgnDrishyamAjay Devgn and Tabu

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब