कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 इस बार भारत के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि शॉर्ट फिल्म की लिस्ट में एफटीआईआई के स्टूडेंट्स की फिल्म 'सनफ्लावर वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो' को सिलेक्ट कर लिया गया है.
खास बात ये है कि 18 सिलेक्टिड फिल्मों में सिर्फ 1 इंडियन फिल्म है. फेस्टिवल का आयोजन 14 मई से 25 मई तक होने वाला है. इस शॉर्ट फिल्म का निर्देशन चिदानंद एस नाइक ने किया है, जिसे 23 मई को बुनुएल थिएटर में दिखाया जाएगा.
एफटीआईआई ने अपनी खुशी को सोशल मीडिया पर सभी के साथ शेयर की है. उनके स्टूडेंट्स के द्वारा बनाई गई शॉर्ट फिल्म विदेश की कई फिल्मों से कंपीट करने वाली है.
एफटीआईआई ने लिखा- बड़ी अनाउंसमेंट! हमें यह बताते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि एफटीआईआई के छात्रों की फिल्म 'सनफ्लावर वर द फर्स्ट वन टू नो' को 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में कंपीट करने के लिए सिलेक्ट किया गया है. यह दुनिया भर के फिल्म स्कूलों द्वारा 2,263 एंट्री में से चुनी गई 18 शॉर्ट फिल्मों में से एकमात्र भारतीय फिल्म है.'
उन्होंने आगे लिखा कि, लोगों को उम्मीद है कि ये शॉर्ट फिल्म कान में जीतकर आएगी.
ये भी देखिए: Chhava: संभाजी महाराज बने दिखें Vicky Kaushal, सेट से एक्टर की तस्वीरें हुई लीक