मृगदीप सिंह लांबा की निर्देशित फिल्म 'फुकरे 3' सिनेमाघरों सभी का मनोरंजन ही नहीं कर रही है, बल्कि मेकर्स के जेब भी भर रही है. फिल्म ने महज 5 दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये के पार कर लिया है.
बिजनेस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और जल्द ही 55 करोड़ रुपये क्लब में शामिल होने के करीब है. 'फुकरे 3', 'फुकरे' सीरीज की तीसरी फिल्म है.
सैकनिल्क के रिपोर्ट के अनुसार, 'फुकरे 3' ने अपने पांचवें दिन भारत में 11.50 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म ने पहले दिन 8.82 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 7.81 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 11.67 करोड़ रुपये और चौथे दिन 15.18 करोड़ रुपये की कमाई की. भारत में 'फुकरे 3' ने रिलीज के बाद से 54.98 करोड़ रुपये की कमाई की. 'फुकरे 3' का कुल बजट करीब 40 करोड़ के करीब है.
'फुकरे 3' में पंकज त्रिपाठी, वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा और मनजोत सिंह लीड रोल में हैं. यह रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई गई है.
2013 में आई 'फुकरे' और 2017 में आई 'फुकरे रिटर्न्स' दोनों को दर्शकों को खूब पसंद किया और ये बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.
ये भी देखिए: 'Fighter' के सेट से Hrithik Roshan की तस्वीर हुई वायरल, डायरेक्टर Siddharth Anand संग आए नजर