एक्टर पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) स्टारर फिल्म 'फुकरे 3' (Fukrey 3) की नई रिलीज डेट की घोषणा मेकर्स ने कर दी है. ये फिल्म 'फुकरे' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. फिल्म के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट ने एक मजेदार वीडियो के साथ यह घोषणा की है. वीडियो शेयर कर उन्होंने टैगलाइन में लिखा, 'जुगाड़ लड़के वापस आ गए हैं.'
'फुकरे 3' का निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा कर रहे हैं. यह फिल्म पहले 7 सितंबर को शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के साथ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब मेकर्स ने इसे 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला किया है.
'फुकरे 3' में जफर के रूप में अली फजल को दर्शक नहीं देख पाएंगे क्योंकि वे 'मिर्जापुर' की शूटिंग में बिजी थे. इसके लिए अली ने अपने फैंस को सॉरी भी कहा था.
14 जून को फ्रेंचाइजी की पहली किस्त के 10 साल पूरे हो गए. इस अवसर को मेकर्स ने पुरानी यादों को ताजा करने के लिए फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग की.
ये भी देखिए: Adipurush: Prabhas की फिल्म ने रिलीज से पहले की करोड़ों की कमाई, भारी कीमत पर बिके डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स