एक्टर पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat), ऋचा चड्ढा (Richa Chadha), मनोज सिंह (Manjot Singh) और वरुण शर्मा (Varun Sharma)अपनी फिल्म 'फुकरे 3' के प्रमोशन में काफी बिजी हैं. फिल्म सिनेमाघरों में 28 सितंबर 2023 को रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों का खूब सारा प्यार मिल रहा है.
इस बीच पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा, मनोज सिंह और वरुण शर्मा मुंबई के अंधेरी में पीवीआर आइकॉन पहुंचे, जहां उन्होंने फैंस को सरप्राइज कर दिया. स्टार्स के थिएटर में फैंस के साथ मस्ती का वीडियो अब खूब वायरल भी हो रहा है.
थिएटर पहुंचकर इन स्टार्स ने ना सिर्फ अपने चहेते फैंस के साथ सेल्फी ली बल्कि खूब मस्ती भी की. स्टार्स के पहुंचते ही फैंस काफी एक्साइटेड हो गए और शोर मचाने लगे. स्टारकास्ट ने वहां लोगो के साथ हाथ मिलाया और उनके साथ डांस भी किया. इसके बाद पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा, मनोज सिंह और वरुण शर्मा ने पैपराजी को भी पोज़ देते हुए कई फोटोज खिंचवाए.
आपको बता दें कि 'फुकरे' और 'फुकरे 2' की कामयाबी के बाद फिल्म डायरेक्टर मृगदीप सिंह लांबा ने 'फुकरे 3' को सिनेमाघरों में रिलीज किया. फिल्म में इस बार अली फजल नहीं हैं, लेकिन पुलकित, पंकज, ऋचा और वरुण ने काफी अच्छा काम किया है. फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू मिला है.
ये भी देखिए: Shah Rukh Khan की 'Jawan' बनी भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म, 'Gadar 2' को भी छोड़ा पीछे