कॉमेडी फिल्म 'फुकरे' 3 (Fukrey 3) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat), ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) स्टारर यह फिल्म एक बार फिर दर्शकों के बीच धमाल मचाने के लिए तैयार है.
फिल्म का यह ट्रेलर दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरता नजर आ रहा है. यूट्यूब पर रिलीज़ के बाद बीते दो घंटों में ट्रेलर ने 1 मिलियन व्यूज का आंकड़ा छू लिया है. यह आपको 'फुकरे' की यादों में 10 साल पीछे ले जाएगा. ट्रेलर की शुरुआत होती है वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट यानी चूचा और हन्नी भाई के स्कूल से जिसमें वो लगातार फेल हो रहे थे. इसके बाद शुरू होता है चूचा का सपनों का खेल.
फिल्म में ऋचा इस बार दिल्ली में चुनाव लड़ती नजर आएंगी और उनकी मदद करेंगे पंडित जी यानी पंकज त्रिपाठी और हन्नी भाई यानी पुलकित सम्राट. ट्रेलर काफी मजेदार है, शुरुआत से लेकर अंत तक आप वीडियो देखकर हंसते रहेंगे.
अब देखना यह है कि फिल्म का थर्ड पार्ट दर्शकों कितना पसंद आएगा. फिल्म 'फुकरे' 3 मृगदीप सिंह लांबा निर्देशित किया है और इसे प्रोड्यूस किया है रितेश सिधवानी ने. यह फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Amitabh Bachchan को बीसीसीआई सचिव Jay Shah की तरफ से गोल्डन टिकट से किया गया सम्मानित