एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) अपनी रिलीज के लिए तैयार है. इस महीने के अंत यानि 29 जुलाई को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
हाल ही में फिल्म का पहला गान रिलीज हुआ था 'तुम क्या मिले' जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. लेकिन अब धर्मा प्रोडक्शन ने 'तुम क्या मिले' का एक बीटीएस शेयर किया है. जिसमें करण जौहर, आलिया - रणवीर और कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए धर्मा प्रोडक्शन ने लिखा, 'इससे पहले कि आप उनसे ऑन-स्क्रीन मिलें, यहां ऑफ-स्क्रीन सभी अनफ़िल्टर्ड पलों की एक झलक है. फिल्म की शूटिंग के दौरान पर्दे के पीछे के मजेदार पल.'
वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे करण डिस्को दीवाने के लिरिक्स बदल कर गा रहे हैं, आलिया डांस प्रैक्टिस करती दिखाई दे रही हैं. एक जगह पर वह खुद को गिरने से भी बचा रही हैं.
वहीं रणवीर वैभावी को कंधों पर मसाज देते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में कश्मीर में की वादियों की झलक देखने को मिल रही है क्योंकि पूरा गाना कश्मीर की खूबसूरत वादियों में शूट हुआ है.
ये भी देखें : Kajol ने 'पढ़े-लिखे नहीं हैं नेता' वाले बयान पर दी सफाई, कहा- 'नीचा दिखाने का नहीं था इरादा'