हाल ही में कॉमेडी 'शो केस तो बनता है' (Case To Banta Hai) में करीना कपूर (Kareena Kapoor ) ने कहा कि वह भारतीय रेलवे का रेवन्यू बढ़ाने में मदद कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने कहा उनकी फिल्म 'जब वी मेट' की सफलता के बाद, भारतीय रेलवे की आर्थिक मदद करने का कुछ तो क्रेडिट उन्हें मिलना चाहिए.
करीना ने इम्तियाज अली की फिल्म 'जब वी मेट' में गीत का किरदार निभाया था. फिल्म में करीना की एंट्री रेलवे स्टेशन से होती हैं जिसमें वो एक चलती ट्रेन में चढ़ती हैं. इसके बाद वो शाहिद कपूर से टकराती हैं और एक बाद एक रेलवे स्टेशन पर करीना के साथ ट्रेजडी होती हैं.
करीना ने मजाक के अंदाज में कहा, ‘मेरे गीत प्ले करने के बाद हरेम पैंट की बिक्री और भारतीय रेलवे की रेवेन्यू, दोनो बढ़ गई हैं. इस शो में कॉमेडियन एक्टर वरुण शर्मा, करीना के वकील बने हुए हैं, जब वरुण उन्हें केस को सीरियसली लेने के लिए कहते हैं तो एक्ट्रेस ने जवाब में अपनी फिल्म का फेमस डायलॉग बोला, 'अब तू सिखाएगा मुझे, सिखड़ी हूं मैं भटिंडा की, सब आता है मुझे, ट्रेन पकड़ने से लेकर केस जीतने तक’.
‘केस तो बनता है’ में रितेश देशमुख, कुशा कपिला और वरुण शर्मा नजर आए. हाल ही में करीना की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' रिलीज हुई है जो बॉक्सऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई.
यह भी देखें: Vijay Deverakonda ने टेबल पर रखा पैर, तो भड़के लोग