फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने सोमवार को एक बयान जारी कर 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को 'प्रोपेगेंडा और वल्गर फिल्म' कहने वाले इजरायली फिल्ममेकर नदाव लैपिड (Nadav Lapid) की निंदा की. संगठन ने नदाव की टिप्पणियों पर आपत्ति जताई और उन पर 'भारतीय फिल्म निर्माताओं और तकनीशियनों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने' का आरोप लगाया.
FWICE ने लैपिड के बयानों की कड़ी निंदा करते हुए लिखित रूप से तत्काल बिना शर्त के माफी मांगने के निर्देश दिए है.
FWICE ने आगे कहा कि 'हम फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर से नदाव लैपिड के बयान का विरोध करने की अपील करते हैं. पूरे विवाद पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की चुप्पी देखकर हम हैरान हैं. FWICE भारतीय फिल्म उद्योग से जुड़े हमारे सभी फिल्म निर्माताओं, कलाकारों और तकनीशियनों के समर्थन में एकजुटता के साथ खड़ा है.
ये भी देखें: Deepika Padukone कतर में करेंगी FIFA World Cup ट्रॉफी का अनावरण