फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड्स (Boycott Bollywood trend) को लेकर एक बयान जारी किया है और इस मामले में सरकार से मदद की अपील की है. अपने जारी किए गए बयान में FWICE ने कहा कि वे इस तरह के ट्रेंड की कड़ी निंदा करते हैं और इसे गुंडागर्दी कहते हैं.
सरकार से सुरक्षा की मांग करते हुए FWICE ने कहा कि, 'बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड्स फिल्म मेकर और फिल्मों में काम कर रहें लोगो को प्रभावित कर रही है. एक फिल्म जुनून और सफलता के सपने के साथ बनाई जाती है.'
FWICE ने आगे कहा कि, 'कुछ लोग सिनेमाघरों में घुस रहे हैं, मेकर्स, एक्टर और दर्शकों को धमकी दी जा रही है, उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गंदी भाषा के साथ गाली दी जाती है और जबरदस्ती थिएटर खाली करवाए जा रहे हैं. हम सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने और बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड को रोकने का आग्रह करते हैं.'
हाल में ही सुनील शेट्टी ने भी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और बॉलीवुड विरोधी भावनाओं को रोकने के लिए मदद मांगी थी.
गुरुवार यानी 5 दिसम्बर को अहमदाबाद के एक मॉल में शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का विरोध करते हुए बजरंग दल का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा था. 'पठान' 25 जनवरी को रिलीज होगी.
ये भी देखे: तलाक की प्रक्रिया के बीच Charu Asopa और Rajeev Sen ने 'पहला- पहला प्यार है' गाने पर किया रोमांटिक डांस