Ram Charan in G20 summit 2023: G20 सम्मेलन श्रीनगर में शुरू हो गया है. साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) भी इस इवेंट में शामिल हुए. वह G20 बैठक के फिल्म पर्यटन पर होने वाली चर्चा में शामिल हुए. जहां उन्होंने अपनी बेहतरीन फिल्म RRR पर बात की. साथ ही एक्टर ने कश्मीर को लेकर भी अपने अमुभव शेयर किए. सम्मेलन में फिल्म पर्यटन और पर्यावरण अनुकूल पर्यटन पर चर्चा हुई. रिपोर्ट के मुताबिक राम चरण सम्मेलन में शामिल होने वाले पहले एक्टर हैं.
राम चरण ने कहा कि 'कश्मीर ऐसी जगह है, मैं 1986 से यहां आ रहा हूं, मेरे पिता ने यहां गुलमर्ग और सोनमर्ग में काफी शूटिंग की. मैंने 2016 में यहां शूटिंग की है. इस जगह में कुछ जादुई एहसास है, यह कश्मीर में आने का ऐसा असली एहसास है, यह हर किसी का ध्यान खींचता है.'
इससे पहले इवेंट में शामिल होने पहुंचे एक्टर का श्रीनगर हवाई अड्डे पर पगड़ी पहना के स्वागत हुआ था. वहीं, तीन दिन चलने वाले जी-20 सम्मेलन में 25 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. विदेशी मेहमान सम्मेलन के अंतिम दिन श्रीनगर के कई हिस्सों का दौरा करने के अलावा मुगलकालीन बागों की भी सैर करेंगे.
ये भी देखें: Anushka Sharma और Virat Kohli लौटे मुंबई, फैंस ने कहा 'Mr and Mrs perfect'