संगीतकार और एक्टर जीवी प्रकाश कुमार और उनकी पत्नी सिंगर सैंधवी शादी के 11 साल बाद एक-दूसरे से अलग हो गए. उन्होंने इसकी घोषणा देर रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर की, जिसके बाद इंडस्ट्री के लोगों में खलबली मच गई. जीवी प्रकाश कुमार सिंगर और म्यूजिक कंपोजर ए. आर. रहमान के भतीजे हैं. उनकी मां ए. आर. रहमान सिंगर की बड़ी बहन हैं.
जीवी प्रकाश कुमार और सिंगर सैंधावी ने नोट में लिखा- 'काफी सोच-विचार के बाद, एक-दूसरे के प्रति आपसी सम्मान बनाए रखते हुए, अपनी मानसिक शांति और बेहतरी के लिए सैंधवी और मैंने शादी के 11 साल बाद अलग होने का फैसला किया है.'
उन्होंने आगे लिखा कि, 'हम मीडिया, दोस्तों और फैंस से अनुरोध करते हैं कि वे इस गहन व्यक्तिगत बदलाव के दौरान हमारी प्राइवेसी को समझे और उसका सम्मान करें. यह स्वीकार करते हुए कि हम अलग हो रहे हैं, हमारा मानना है कि यह एक-दूसरे के लिए सबसे अच्छा निर्णय है. आपकी समझ और समर्थन बहुत मायने रखता है धन्यवाद.'
बता दें कि जीवी प्रकाश कुमार और सिंगर सैंधवी 2013 में बड़े ही धूमधाम से शादी की थी. 2020 में एक बेटी अनवी के माता-पिता बने. दोनों ने कई प्रोजेक्ट पर साथ काम किया है.
ये भी देखिए: Cannes 2024: फिल्म फेस्टिवल Kiara Advani का होगा जलवा, विमेन इन सिनेमा गाला में भारत का करेंगी प्रतिनिधित