G20 Summit: दिग्गज एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) आए दिन सोशल मीडिया के जरिए कई मुद्दों पर अपनी बात रखते नजर आते हैं. इन दिनों देश में G20 की चर्चा है, तो इस मामले में अनुपम खेर का रिएक्शन सामने आया है.
ट्विटर पर अपने लंबे पोस्ट में अनुपम खेर ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए उनकी G20 की तस्वीर शेयर की है. इसके साथ ही स्टार ने भारत के जी-20 की मेजबानी करने पर गर्व जताया.
अनुपम ने लिखा, 'जब कोई जी20 नेतृत्व शिखर सम्मेलन के लिए की गई विस्तृत व्यवस्था को देखता है, तो उसे यही अनुभूति होती है.' उन्होंने आगे लिखा- 'हाई टेक, समाचार युग, बिल्कुल वर्ल्ड क्लास... लेकिन हमारी संस्कृति और समृद्ध विरासत से परिपूर्ण. ये वो भारत है जिसे हम चाहते हैं कि दुनिया देखे, अपनाएं और उससे जुड़े.
आगे लिखा,' राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में बड़े पैमाने पर बदलाव किया गया है. जाहिर है कि दिल्ली के लोगों को अगले दो दिनों में कुछ असुविधा का सामना करना पड़ेगा, लेकिन पीएम मोदी इसके बारे में पहले ही बात कर चुके हैं। उन्होंने भारत के लिए दिल्लीवासियों से ऐसा करने का अनुरोध किया है.'
अनुपम खेर आगे कहते हैं, 'प्रधानमंत्री मोदी ने जनभागीदारी के बारे में बात की है। यह सबका जी20 बन गया है क्योंकि पिछले साल भारत के हर कोने ने एक कार्यक्रम की मेजबानी की है। इसका प्रभाव परिवर्तनकारी रहा है और मैं व्यक्तिगत रूप से इसका गवाह हूं। आइए आशा करें कि दुनिया संघर्ष के बजाय आम सहमति को चुने.'
एक्टर ने आगे लिखा, 'हम उभरते देशों की आवाज हैं। हम वो देश हैं जिसकी ओर दुनिया समाधान तलाश रही है. दोस्तों ये जश्न मनाने और गर्व करने का क्षण है. सूर्य के नीचे ये हमारा क्षण है और भारत चमक रहा है. प्रधानमंत्री मोदी जी को बधाई और शुभकामनाएं. जय हिंद, जय भारत.'
ये भी देखें: Devoleena Bhattacharjee: लंबे अरसे बाद लौट रही 'गोपी बहू', इस शो में देवोलीना की होगी एंट्री