G20 Summit: देश में जी20 की चर्चा जोर शोर से चल रही है. रविवार 10 सितंबर को जी20 का समापन हो गया है, लेकिन इसकी चर्चा कुछ और दिन तक होती रहेगी. देश के लिए ये सम्मान की बात थी कि इस बार भारत ने जी20 समिट की मेजबानी की. इस उपलब्धि के लिए देश-विदेश से दिग्गजों का बधाई संदेश लगातार आ रहा है.
अब देश भर में अपनी फिल्म जवान से धूम मचाने वाले और 3 दिन में कमाई का रिकॉर्ड बनाने वाले एक्टर शाहरुख खान ने भी पीएम मोदी को बधाई संदेश भेजा है.
सुपरस्टार ने पीएम का वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, भारत की G20 अध्यक्षता की सफलता और दुनिया के लोगों के बेहतर भविष्य के लिए राष्ट्रों के बीच एकता को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी जी को बधाई. इस इवेंट ने हर भारतीय के दिल में सम्मान और गौरव की भावना पैदा की है. सर, आपके नेतृत्व में हम अलगाव में नहीं बल्कि एकता में समृद्ध होंगे. एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य...
भारत की अध्यक्षता में दिल्ली के प्रगति मैदान में दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान ग्रुप में अफ्रीकी संघ को शामिल किया गया.
ये भी देखें: Sooraj Pancholi को मिल गया है नया हमसफ़र, सात साल हैं रिलेशनशिप में, करेंगे कुछ सालों में शादी