Gadar 2: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Amisha Patel) की फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. अनिल शर्मा (Anil Sharma) द्वारा निर्देशित इस फिल्म में नाना पाटेकर (Nana Patekar) की एंट्री हुई है....लेकिन एक्टिंग नहीं बल्कि आवाज के तौर पर.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने नाना पाटेकर की डबिंग करते हुए फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'नाना पाटेकर ने 'गदर 2' के लिए वॉयस ओवर किया यानी अपनी आवाज दी है... नाना का वॉयस ओवर फिल्म की शुरुआत में ही दर्शकों को गदर 2 से परिचित कराएगा.'
बता दें कि साल 2001 में आई 'गदर' (Gadar: Ek Prem Katha) में ओम पुरी (Om Puri) ने अपनी आवाज दी थी, वो आज इस दुनिया में नहीं है और उनकी जगह अब नाना पाटेकर अपनी दमदार आवाज से फिल्म को पावरफुल बनाएंगे.
पिछले दिनों लोग तक शॉक्ड रह गए जब 'गदर' की लीड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने फिल्म की कहानी से जुड़ा एक बड़ा सीक्रेट लीक कर दिया. दरअसल जब 'गदर 2' का टीजर रिलीज हुआ, जिसमें तारा सिंह, एक लाल कपड़े में लिपटी डेड बॉडी के पास बैठे नजर आए. इस दौरान वह हाथ जोड़कर रोते भी दिखे.
इसे देखकर लोगों को लगा कि वो जरूर सकीना मर गई होगी और तारा सिंह उसकी कब्र पर आंसू बहा रहे होंगे. तो इस सीन पर अमीषा ने ट्वीट कर कहा कि परेशान मत होइए ये मैं नहीं हूं, मौत तो हुई है पर मेरी नहीं. मैं नहीं बता सकती कि ये कौन है, पर मैं नहीं मरी हूं फिल्म में.
सकीना और तारा सिंह की धमाकेदार फिल्म 'गदर 2' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसी दिन अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'ओह माय गॉड 2' (Oh My God 2)भी रिलीज हो रही है.
ये भी देखें: Varun Dhawan with Atlee: वरुण धवन के साथ डायरेक्टर एटली करेंगे काम, एक्टर ने बताई नई फिल्म की रिलीज डेट