Luv Sinha: दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) के बेटे लव सिन्हा फिल्म 'गदर 2' में नजर आने वाले हैं. आजकल लव, फिल्म के प्रमोशन्स में व्यस्त चल रहे हैं. इस बीच एक इंटरव्यू के दौरान बेटे ने पापा शत्रुघ्न के इन मुश्किल दिनों पर खुलकर बात की.
सिद्धार्थ कनन के पोडकास्ट में बातचीत में लव ने कहा, कई बार पापा को दो चीजों में से एक चीज चुननी पड़ती थी. या तो वो पैसे खर्च करके ट्रैवल करें या फिर वह पेट भरें. कई बार वह खाना खा लेते थे और मीलों पैदल चल लेते थे. कई बार बस की टिकट खरीदने पर खाना नहीं खा पाते थे. यह बताते हुए लव सिन्हा काफी इमोशनल हो गए.
लव ने आगे कहा- पापा, पटना के रहने वाले हैं. वह बहुत कम उम्र में घर छोड़ कर मुंबई आ गए. फिल्मों में अपना करियर बनाना शुरू किया. कई बार उनके मन में ये बात भी आती थी कि पता नहीं वह एक अच्छे एक्टर बन पाएंगे भी या नहीं. पापा के पिता को उनसे काफी उम्मीदें थीं. वह हर हाल में सुपरस्टार बनना चाहते थे, क्योंकि फेल होकर घर वापस जाने का उनके पास विकल्प नहीं था.
लव ने कहा, 'मैंने उन्हें गिरते-उठते, दोनों समय में देखा है. जब पापा का करियर पीक पर था तो पापा ने घर लिया, छोटा था, हर समय भीड़ लगी रहती थी. और फिर एक समय ऐसा भी आया जब पापा की फिल्में फलॉप होने पर फिल्में करनी ही बंद कर दी, तो कोई हमारे घर नहीं आता था.'