Sunny Deol: सीमा हैदर (Seema Haider) और अंजू (anju) के मामले में रोज कुछ ना कुछ अपडेट आता रहता है. अब जल्द ही गदर मचाने वाले सनी पाजी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर और भारत से पाकिस्तान गईं अंजू के बारे में बात की है.
सनी देओल (Sunny Deol)ने हाल ही में आजतक को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वो सीमा हैदर की कहानी से नहीं जुड़ पाए हैं. अब तकनीक में काफी बदलाव आ चुका है तो अब लोग एप्स के जरिए मिलते हैं, बात करते हैं, लेकिन ऐसा पहले नहीं था. सनी देओल ने कहा कि वो अंजू और सीमा हैदर की टीवी पर दिखाई जा रही कहानी से जुड़ नहीं पाए.
जैसा कि अभिनेता फिल्म के सीक्वल, गदर 2 की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं, उन्होंने सीमा पार सल स्टोरीज पर अपने विचार व्यक्त करते हुए लोगों को अपने जीवन जीने के तरीके में दूसरों की पसंद को अपनाने और सम्मान करने की वकालत की।
सनी देओल के करियर की सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक, गदर: एक प्रेम कथा अपनी रिलीज के 22 साल बाद भी भारतीय दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाए हुए है.
पार्टीशन के समय पर आधारित यह फिल्म एक सिख आदमी तारा सिंह और एक मुस्लिम महिला सकीना की लव स्टोरी को दिखाया है, सकीना अपने पाकिस्तानी परिवार से बिछड़ जाती है फिर तनावपूर्ण परिस्थितियों के बीच, वे कॉलेज के साथी होने के कारण एक-दूसरे में सांत्वना पाते हैं और आखिर में दोनों का साथ प्यार में बदल जाता है. सनी की इस कहानी से कनेक्ट करते हुए एक्टर से सीमा और अंजू की लव स्टोरी से संबंधित सवाल किए गए थे.
ये भी देखें: Sunny Deol और Ameesha Patel ने 'Gadar 2' के एक इवेंट में किया 'मैं निकला गड्डी लेके' गाने पर डांस