एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) एक बार फिर 'गदर 2' (Gadar 2) से दर्शकों के दिलों पर राज करने आ रही हैं. एक्ट्रेस ने ट्रेलर में दिखाई एक सीन को लेकर बड़ा खुलासा किया है. 'गदर 2' का टीज़र लॉन्च हो गया है. 'गदर 2: द कथा' कंटीन्यूज़ एक पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसे शक्तिमान तलवार ने लिखा है. फिल्म को अनिल शर्मा ने निर्देशित और निर्माण किया है.
दरअसल, एक्ट्रेस ने सीक्वल की एक तस्वीर अपने ट्विटर पर शेयर की है, जिसमें सनी देओल एक कब्र पर बैठकर इमोशनल होकर रो रहे हैं. इस सीन को लेकर फैंस ये मान रहे थे कि फिल्म में अमीषा पटेल का किरदार सकीना मर जाएगी. अब एक्ट्रेस ने इस बड़े सस्पेंस को फिल्म रिलीज से पहले ही खोल दिया है.
अमीषा ने उस सीन की तस्वीर शेयर कर लिखा, 'मेरे सभी प्यारे फैंस! आप में से बहुत से लोग 'गदर 2' के इस शॉट को लेकर यह सोचकर परेशान हो गए हैं कि सकीना ही मर गई है. खैर ऐसा नहीं है! यह कौन है मैं नहीं कह सकती हूं लेकिन यह सकीना नहीं है. तो कृपया चिंता न करें! आप सभी को प्यार.'
'गदर 2' को अनिल शर्मा ने निर्देशित और निर्माण किया है. यह 2001 की फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' का सीक्वल है. फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा लिड रोल में हैं. 'गदर 2' की कहानी लिड रोल तारा सिंह के इर्द-गिर्द घूमेगी जो अपने बेटे चरणजीत सिंह यानी जीते को वापस लाने के लिए पाकिस्तान लौट रहा है. यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी.
ये भी देखिए: Ram Charan और Upasana ने अपनी बेटी को दिया ये नाम, नमकरण में शामिल हुए दादा Chiranjeevi