Gadar 2: फिल्म 'गदर 2' रिलीज होने के बाद से सुर्खियों में बनी हुई है. सनी देओल की दीवानगी फैंस में इस कदर है कि रिलीज होने के तीन दिन बाद आलम ये है कि सिनेमाघरों में सारे शो हाउसफुल जा रहे हैं. अब फिल्म भारत में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. तो चलिए आपको बताते हैं कि रविवार को फिल्म का कलेक्शन कैसा रहा.
सेकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'गदर 2' ने रिलीज के तीसरे दिन भारत में 52 करोड़ रुपये की कमाई की. रविवार को गदर 2 ने अब तक की सबसे ज्यादा कमाई की. अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने पहले दिन ₹40.1 करोड़ और दूसरे दिन ₹43.08 करोड़ की कमाई की. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन फिलहाल 135.18 करोड़ रुपये है. सनी देओल और अमीषा पटेल अभिनीत यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.
बता दें कि फिल्म 'गदर 2' को देखने के लिए कई शहरों में फैंस ट्रैक्टर लेकर फिल्म देखने पहुंचे, जिसका वीडियो फेमस बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने षेयर किया था. वहीं कई जगह लोगों ने फिल्म खत्म होते ही स्क्रीन के सामने डांस करने लगे, जिसका वीडियो धर्मेंद्र ने शेयर किया था.
ये भी देखें: Gadar 2: लोगों पर चढ़ा गदर 2 का जुनून,सनी की फिल्म देखने के लिए ट्रैक्टर लेकर पहुंचे फैंस