'Gadar 2' Box Office Collection Day 1: एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की 'गदर 2' रिलीज के दिन से ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने में लग गई है. फिल्म कमाई के मामले में साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन चुकी है. ऐसे में पहले ही दिन फिल्म ने अच्छी खासी कमाई करके शाहरुख स्टारर 'पठान' को टक्कर दी है. तगड़ी एडवांस बुकिंग के बाद रिलीज डेट पर थिएटर के बाहर भारी भिड़ देखने को मिली. फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से अधिक कमाई की. 'गदर 2' ने इतने करोड़ की ओपनिंग ली है, जो ट्रेड एक्सपर्ट्स की उम्मीद से भी परे है.
Sacnilk.com के मुताबिक, शुरुआती अनुमान के अनुसार, 'गदर 2' ने अपने पहले दिन भारत में 40 करोड़ रुपये की कमाई की है. शुक्रवार को फिल्म की कुल मिलाकर 60.81 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी थी. भारत के विभाजन के समय की रोमांटिक-एक्शन ड्रामा 'गदर: एक प्रेम कथा' के 23 साल बाद 'गदर 2' रिलीज़ हुई. 2001 में रिलीज़ होने पर इसने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था.
'गदर 2' पठान के बाद फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. जहां शाहरुख खान स्टारर 'पठान' का पहले दिन का कलेक्शन 55 करोड़ रुपए रहा तो वहीं सनी देओल स्टारर 'गदर 2' ने पहले दिन 40 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
'गदर 2' को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है और इसमें सनी देओल के साथ अमीषा पटेल के अलावा उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर मुख्य भूमिका में हैं. तारा सिंह और सकीना की जोड़ी पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
ये भी देखिए: 'Gadar 2': Salman Khan ने सफलता पर Sunny Deol को दी बधाई, भाईजान के पोस्ट पर Kangana Ranaut भी किया चियर