एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) ने 11 अगस्त को अपने रिलीज के बाद सिनेमाघरों में गदर मचा रखा है. फिल्म कमाई के रिकॉर्ड तोड़ने लग चुकी है. तगड़े डायलॉग्स के साथ सनी देओल की दहाड़ ने सिनेमाहॉल में लोगों को आने पर मजबूर कर डाला है. गदर 2 ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये का आकड़ा पार कर लिया है.
Sacnilk.com के मुताबिक, 'गदर 2' ने अपने 12वें दिन भारत में 11.50 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म का पहले हफ्ते का कलेक्शन 284.63 करोड़ रुपये है. वहीं फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 20.5 करोड़ रुपये, दूसरे शनिवार को 31.07 करोड़ रुपये, दूसरे रविवार को 38.9 करोड़ रुपये और दूसरे सोमवार को 13.50 करोड़ रुपये की कारोबार किया. इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 400.10 करोड़ रुपये हो चुकी है.
आपको बता दें कि 'गदर 2' 2001 में आई फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' का दूसरा पार्ट है. 'गदर 2' तारा सिंह की कहानी है जो अपने बेटे को बचाने के साहसी प्रयास में सीमा पार जाता है, जिसका किरदार उत्कर्ष शर्मा ने निभाया है, जिसे पाकिस्तान में पकड़ लिया गया है. हाल ही में सनी ने लंदन में 'गदर 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी. लंदन में भारतीय उच्चायोग और इसकी सांस्कृतिक शाखा, नेहरू सेंटर द्वारा आयोजित, खचाखच भरी स्क्रीनिंग सोमवार को व्यू सिनेमा लीसेस्टर स्क्वायर में हुई.
ये भी देखिए: 'Jawan': Shah Rukh Khan की फिल्म को CBFC ने U/A सर्टिफिकेट के साथ दिखाई हरी झंडी, रन टाइम का हुआ खुलासा