एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की मच अवेटेड फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. अब हाल में ही फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का एक धांसु मोशन पोस्टर जारी किया है, जिसे तारा सिंह यानी सनी देओल ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. खास बात ये है कि इस मोशन पोस्टर में तारा सिंह के बेटे जीते यानी एक्टर उत्कर्ष शर्मा भी नजर भी नजर आ रहे हैं.
मोशन पोस्टर में भारत- पाकिस्तान के बॉर्डर को भी दिखाया गया है, जहां सनी देओल अपने बेटे उत्कर्ष का हाथ पकड़कर दौड़ते नजर आ रहे हैं. इन सबके बीच वहां गोलीबारी भी देखने को मिल रही है, जिसने फैंस के दिलों में फिल्म के लिए एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. मोशन पोस्टर के अंत में 'हिंदुस्तान- जिंदाबाद था, है और रहेगा' डायलॉग एक बार फिर सुना जा सकता है.
मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए सनी ने अपने कैप्शन में लिखा, अपने देश और परिवार की रक्षा के लिए, हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है तारा सिंह! बड़े पर्दे पर आग लगाने के लिए 'गदर 2' स्वतंत्रता दिवस पर सिनेमाघरों में 11 अगस्त को आ रही है.
'गदर 2' 22 साल पहले आई फिल्म 'गदर' का दूसरा पार्ट है. फिल्म का डायरेक्शन अनिल शर्मा ने किया था और इसे भी उन्होंने ही डायरेक्ट किया है. ये फिल्म एक बार फिर सिनेमाघरों में 11 अगस्त को गदर मचाने आ रही है.
ये भी देखिए: Samantha Ruth Prabhu: मायोसाइटिस नाम की गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं सामंथा, जानिए पूरी डिटेल