Gadar 2 OTT Release: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद जल्द ही OTT पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'गदर 2' 23 अक्टूबर 2023 को जी5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली है.
कहा जा रहा है कि ज़ी5 के पास 'गदर 2' के स्पेशल राइट्स मौजूद हैं. इसके चलते इस प्लेटफॉर्म के यूजर्स को फिल्म देखने का फायदा मिल सकता है.
'गदर 2' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई भारत में कर ली है तो वहीं दुनियाभर में 600 करोड़ की कमाई अपने नाम कर चुकी है.
'गदर 2' साल 2001 में आई 'गदर' का सीक्वल है, जिसमें सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा ने अहम भूमिका नभाई है. इसमे 'गदर' फिल्म की आगे कहानी दिखाई गई है.
ये भी देखें : Dharmendra और Sunny deol ने वेकेशन से शेयर किया अलग-अलग वीडियो, कहा जल्द ही वापस आउंगा