'Gadar 2' beats 'Pathaan': सनी देओल स्टारर 'गदर 2' ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. इसने शाहरुख खान की 'पठान' को भी पीछे छोड़ दिया है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपडेट शेयर करते हुए लिखा कि 'गदर 2' ने 'पठान' के घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 524.53 करोड़ रुपये को मामूली रूप से पार कर बढ़त बना ली है. 'गदर 2 का भारत में कुल कलेक्शन अब 524.75 करोड़ हो गया है.
शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर नौ हफ्तों तक मौजूद रहने के बाद हिंदी में 524.53 करोड़ रुपये कमाए थे. सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ इस आंकड़े को रिलीज के 48वें दिन पा लिया.
11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म गदर 2' में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, मनीष वाधवा और गौरव चोपड़ा जैसे एक्टर्स ने काम किया है.
ये भी देखें : Vishal Bhardwaj की 'Khufiya' में अपने कैमियो से Shah Rukh Khan मचाएंगे तहलका, फिल्ममेकर ने किया कन्फर्म