Gadar 2: सनी देओल (Ameesha Patel) और अमीषा पटेल (ameesha Patel) स्टारर 'गदर 2' (Gadar 2) ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग की है. अब, एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें दिखाया गया है कि सनी देओल के फैंस 2001 की हिट 'गदर' के अगले पार्ट को देखने के लिए ट्रैक्टरों में सवार होकर आ रहे हैं.
इससे पहले, सनी के पिता-दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें फैंस ने फिल्म के आखिरी सीन के दौरान थिएटर में डांस करने लगे थे.
22 साल पहले फिल्म 'गदर' को लेकर दर्शकों पर था आज 'गदर 2' को लेकर भी ऑडियंस में वही क्रेज दिख रहा है. यही वजह है कि सनी देओल और अमीषा पटेल की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रॉकेट की तरह तेज भाग रही है. फिल्म ने तीन दिनों में इतनी कमाई कर ली है, जितनी 'गदर: एक प्रेम कथा' ने लाइफटाइम वर्ल्डवाइड कमाई की थी.
'गदर 2' ने हर जगह हाउसफुल का बोर्ड लगाकर दिखा दिया कि आज भी इस फिल्म को लेकर लोगों का प्यार कम नहीं हुआ. पहले दिन ओपनिंग पर 40.1 करोड़ की कमाई कर चुकी इस फिल्म ने शनिवार को 43.08 करोड़ की कमाई की.
ये भी देखें: Sridevi: Janhvi Kapoor मां की बर्थ एनिवर्सरी पर हुई इमोशनल, कहा- मेरे लिए आप दुनिया की सबसे खास महिला हो