बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) आज यानी 11 अगस्त सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. लोग थिएटर से बाहर निकलकर खुब उत्साहित नजर आ रहे हैं. सुबह से ही फिल्म के शोज हाउसफुल चल रहे हैं. तारा सिंह और सकीना की आइकॉनिक जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे दर्शकों को काफी पंसद आ रहा है और लोग इस पर थिएटर में जमकर सीटियां और तालियां बजा रहे हैं.
'गदर 2' को लेकर दीवानगी लोगों के सर चढ़ कर बोल रही है. वहीं कुछ लोग इसे इसके पहले पार्ट से कम आंक रहे हैं. बता दें कि 'गदर 2' को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है. 22 साल पहले उन्होंने 'गदर: एक प्रेम कथा' के रूप में सिनेमा पेश किया था. 'गदर' के प्रभाव का ही नतीजा रहा कि एडवांस बुकिंग में 'गदर 2' ने बुधवार तक देशभर में 3,91,975 टिकटों की बिक्री हुई है.
ये भी देखिए: Gadar 2: Sunny Deol रविवार को राष्ट्रपति के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग की मेजबानी करेंगे?