सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने अपने दोस्त और एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) को उनकी फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) की ऑपनिंग डे की सफलता पर ढ़ेर सारी शुभकामनाएं भेजी है. कंगना रनौत ने भी भाईजान के पोस्ट को इस्ंटाग्राम स्टोरिज पर लगाकार ताली वाला इमोजी शेयर कर सनी पाजी को चियर करती दिखीं. बता दें कि साल के कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए पहले दिन 'गदर 2' ने 40 करोड़ तक की कमाई की है. वहीं अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' की इसके सामने एक नहीं चली.
दरअसल, सलमान ने अपने इस्ंटाग्राम पर 'गदर 2' का एक पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'ढाई किलो का हाथ बराबर 40 करोड़ की ओपनिंग. सनी पाजी शानदार लग रहे हैं. गदर 2 की पूरी टीम को बधाई.' एक्टर का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि ढाई किलो का हाथ वाला मशहूर डायलॉग सनी देओल की फिल्म 'दामिनी' का है.
ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि 'गदर 2' अपने पहले वीकेंड पर अच्छी कमाई कर सकती है और तो और 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है. अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी 'गदर 2' साल 2001 में आई 'गदर: एक प्रेम कथा' का सीक्वल है. इसमें अमीषा पटेल, सिमरत कौर, उत्कर्ष शर्मा, गौरव चोपड़ा और मनीष वाधवा लीड रोल में हैं.
ये भी देखिए: 'पसूरी' सिंगर Ali Sethi ने Salman Toor से अपनी शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी, यहां जानिए क्या है सच?