Gadar 2 Success Party: सनी देओल स्टारर फिल्म 'गदर 2' ने पूरे देश में धमाल मचा दिया है. तीन दिन में ही फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. फिल्म ने चार दिन में भारत में 173.88 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. ये मूवी 100 करोड़ के क्लब में तीसरे दिन ही शामिल हो गई थी. सोमवार 14 अगस्त को मेकर्स ने एक सक्सेस पार्टी की. इस दौरान सनी देओल ने काफी कुछ कहा, आइए बताते हैं.
रातभर रोए और हंसे सनी देओल
वहीं, पिता धर्मेंद्र के बारे में सनी देओल ने एक दिलचस्प किस्सा सुनाया. सनी ने बताया, 'मैं फिल्म के रिलीज के पहले तनाव में था. जब मूवी रिलीज हुई, तो मैं पूरी रात रोया और हंसा. मेरे आसपास पापा थे. उन्होंने मुझे देखा. तब मैंने उनको बोला मैंने दारू नहीं पी है. मैं खुश हूं तो मैं क्या करूं? पापा ने फिल्म की थी और उनका एक खूबसूरत रोमांटिक सीन था. तो वैसे ही जीन्स हमारे में भी हैं.'
ये भी देखें: Abhishek Malhan ने अस्पताल से Elvish Yadav के लिए शेयर किया वीडियो, खुद न जीत पाने पर मांगी माफी