एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) फिल्म 'गदर 2: द कथा कंटीन्यूज' (Gadar 2: The Katha Continues) काफी सुर्खियों में है. फिल्म स्वतंत्रता दिवस से पहले 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस बीच फिल्म के प्रमोशन के दौरान सनी, अमीषा और उदित नारायण अटारी-वाघा बॉर्डर पहुंचे. दोनों तारा सिंह और सकीना बनकर एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं.
फिल्म की रिलीज से पहले, सनी और अमीषा ने अमृतसर में अटारी-वाघा बॉर्डर पहुंचे, जहां उन्होंने रिट्रीट फंक्शन के दौरान अपनी फिल्म के गाने 'उड़जा काले कावां' की धुन पर भांगड़ा डांस भी किया. वहां अमीषा नीले सूट में खूबसूरत लग रही थीं, तो सनी पाजी ने पीले रंग का कुर्ता और ऑलिव ग्रीन पगड़ी पहनी हुई थी. इसमें वो अपना 'गदर' लुक दे रहे थे. इवेंट से दोनों की तस्वीरें और वीडियो वायरल खुब वायरल हो रही है. उदित नारायण ने जवानों और फैंस के सामने अपना गाना 'मैं निकला गड्डी लेके' भी गाया.
इवेंट के दौरान बॉर्डर पर सनी देओल ने न सिर्फ लोगों के साथ डांस किया बल्कि अपना आइकॉनिक डायलॉग 'हिंदुस्तान जिंदाबाद है था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा' से भी वहां लोगों का उत्साह बढ़ाया. दोनों ने बीएसएफ बलों से भी मुलाकात की और उनसे बातचीत की. यहां तक कि सनी पिलर 102 पर भी गएं और वहां उन्होंने पाकिस्तानी फैन्स से बातचीत भी की.
सनी देओल ने इवेंट की तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल भी शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'शानदार, बीएसएफ के जवानों साथ अटारी बॉर्डर पर रिट्रीट समारोह को देखकर सम्मानित महसूस हुआ. वो ऊर्जा और उत्साह पसंद आया, जिसमें वातावरण हिंदुस्तान जिंदाबाद के जोरदार नारों से भर गया था. आप सभी को धन्यवाद, जय हिंद.'
'गदर 2' का ट्रेलर हाल में ही मेकर्स ने रिलीज किया है, जिसके दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है, जो 11 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है और दिलचस्प बात यह है कि यह अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' के साथ ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
ये भी देखिए: Randeep Hooda ने 'Swatantrya Veer Savarkar' पर किया अपना दावा!, एक्टर के लीगल नोटिस का मेकर्स देंगे जवाब