सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel ) की फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) बनने से पहले ही विवादों में फंस गई है. मामला हिमाचल में कांगड़ा के भलेड गांव का है जहां पर फिल्म की शूटिंग चल रही थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले 10 दिनों से इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी. यहां सनी देओल और अमीशा पटेल के अलावा पूरी स्टार कास्ट भी थी. गांव के जिस घर में इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी उसके मालिक ने मेकर्स पर पैसे नहीं देने और प्रॉपर्टी खराब करने जैसे आरोप लगाए हैं.
खबरों की मानें तो मेकर्स की मालिक से शूटिंग के लिए सिर्फ 3 कमरे और एक हॉल की डील हुई थी. इसके लिए 11 हजार रुपये प्रतिदिन देने की बात तय हुई थी. आरोपों के मुताबिक मेकर्स ने फिल्म में उनका पूरा घर, बाकी की जमीन और मकान मालिक के भाई का घर भी शूटिंग के लिए इस्तेमाल किया.
घर के मालिक इस बात को लेकर काफी नाराज है. मकान मालिक ने सारा बजट बनाकर नुकसान सहित 56 लाख रुपये की फीस बनाई. वही उनका कहना है कि हमारे साथ धोखा हुआ है और हम कंपनी द्वारा दिये गए 11000 उन्हें लौटाना चाहते हैं और हमारी रिक्वेस्ट है कि हमारे घर का शूट फिल्म में इस्तेमाल ना किया जाए. हालांकि मेकर्स की तरफ से इस मामले में अभी को प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
सुपरहिट फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' के सीक्वल 'गदर 2' (Gadar 2) की शूटिंग हाल ही में शुरू हुई थी. अमीषा ने फिल्म के मुहूर्त शॉट की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
'गदर' जहां 1947 में भारत के बंटवारे पर बेस्ड थी, वहीं इसका सीक्वल भारत-पाकिस्तान के एंगल से आगे बढ़ेगा .इस फिल्म में तारा (सनी देओल), सकीना (अमीषा पटेल) और जीत (उनके बेटे) की कहानी दिखाई जाएगी. फिल्म अगले साल रिलीज होने की उम्मीद है.
ये भी देखें : 'Gadar 2' की शूटिंग हुई शुरू, देखिए फिल्म के सेट से सामने आईं ये तस्वीरें