Gadar 2: जहां 'जवान' (Jawan) फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है, वहीं दूसरी ओर फिल्म 'गदर 2'(Gadar 2) कमाई के मामले में रिकॉर्ड तोड़ें जा रही है. सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म 'गदर 2' का 30 दिन बाद भी जलवा कायम है.
अब अनिल शर्मा (Anil Sharma) के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 'बाहुबली 2' (Baahubali 2) का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 500 करोड़ रुपये पार की कमाई कर ली है. ये फिल्म हिंदी सिनेमा की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है.
'गदर 2' ने 5वें वीकेंड पर 5.03 करोड़ रूपए की कमाई करके भारत में कुल कमाई 515.03 करोड़ रूपये की कर ली है. वहीं वहीं प्रभास स्टारर 'बाहुबली 2' ने 510.99 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था.
'गदर 2' ने पहले हफ्ते में 284.63 करोड़ कमाए, जबकि दूसरे हफ्ते में 134.47 करोड़ रुपये का कलेक्शन रहा था. तीसरे हफ्ते में यह कमाई 52.89% गिरकर 63.35 करोड़ ही रह गई, जो बाद में और गिर गई. चौथे हफ्ते में 'गदर 2' को तगड़ा झटका लगा और फिल्म की कमाई 56.51 फीसदी गिर गई। तब इसने 27.55 करोड़ ही कमाए. 'गदर 2' ने 30 दिन में अभी तक 512.35 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
ये भी देखें: Jawan box office collection day 4: 500 करोड़ का आकड़ा छू सकती है फिल्म, तीन दिन में 384.69 करोड़ की कमाई