एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. फिल्म को दर्शकों ने बेहिसाब प्यार दिया. फिल्म की कमाई तो आपको हर रोज पता चल जाती है, लेकिन क्या आपको ये पता है कि फिल्म को बनाने का बजट क्या है?
अब फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा (Anil Sharma) ने इसका खुलासा किया है, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. आपको बता दें कि फिल्म ने अब तक 411 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड 522 करोड़ के करीब बिजनेस कर लिया है.
न्यूज 18 से बात करते हुए डायरेक्टर ने कहा कि, 'लोगों को लगा था अनिल शर्मा दोबारा फिल्म नहीं बनाएंगे. सनी देओल की फिल्में काम नहीं चलेंगी. उत्कर्ष नया है, उस समय तक सिमरत और मनीष वाधवा फिल्म के साथ नहीं जुड़े थे.'
अनिल ने आगे कहा- 'लोगों को लग रहा था कि मैं ये फिल्म अपने बेटे के लिए बना रहा हूं, लेकिन गदर एक ब्रांड है. यही वजह है कि हमने इस फिल्म का बहुत ज्यादा बजट नहीं रखा. हमने इस फिल्म को महज 60 करोड़ के बजट में ही बना दिया, जबकि लोग 600 करोड़ की फिल्म की बात कर रहे हैं.'
ये भी देखिए: Kareena Kapoor ने OTT डेब्यू को लेकर शेयर किया मजेदार वीडियो, एक नया अवतार दिखाने का वादा