Sunny Deol To Host Special Screening For President? : सनी देओल और अमीषा पटेल (Ameesha Patel ) स्टारर फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इस बीच खबर आ रही हैं कि देश की राष्ट्रपति के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक, 'गदर 2' की टीम रविवार यानी 13 अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए एक विशेष स्क्रीनिंग की मेजबानी करेगी.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सनी देओल और 'गदर 2' की टीम भारत की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग को होस्ट करने के लिए तैयार हैं. कलाकार और क्रू मेंबर्स आगामी रविवार (13 अगस्त, 2023) को नई दिल्ली में राष्ट्रपति के लिए प्राइवेट स्क्रीनिंग की मेजबानी करने की योजना बना रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि यह राष्ट्रपति कार्यालय की ओर फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग का अनुरोध किया था.
पोर्टल के साथ एक खास बातचीत में प्रोडक्शन बैनर ज़ी स्टूडियोज के अधिकारियों ने इस खबर की पुष्टी की है. अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी ‘गदर 2’ साल 2001 की ओरिजन फिल्म 'गदर एक प्रेम कथा'’ का सीक्वल हैं. इसमें सनी देओल ने तारा सिंह और अमीषा पटेल ने सकीना की भूमिका निभाई थी. 'गदर 2' में भी एक बार फिर ये जोड़ी धमाल मचाने के लिए तैयार है. दिलचस्प बात ये है कि ‘गदर: एक प्रेम कथा’ उसी दिन रिलीज़ हुई जिस दिन 2001 में आमिर खान की 'लगान' रिलीज हुई थी.
ये भी देखें : Jailer box office collection: Rajinikanth की फिल्म ने की शानदार शुरुआत, पहले ही दिन बनाया ये रिकॉर्ड