Gadar 2 Teaser Release: फिल्म गदर 2 के टीजर का फैंस काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे, अब फिल्म की टीजर रिलीज कर दिया गया है. टीजर की शुरुआत एक दमदार डायलॉग से होती है. वो ये है कि दामाद है ये पाकिस्तान का, इसको नारियल दो, टीका लगाओ, वरना लाहौर ले जाएगा.'
इसके अलावा हम सनी देओल को हैंडपंप की जगह कार्ट व्हील से दुश्मनों से लड़ते देख सकते है. वहीं सनी का इमोशनल सीन भी लोगों का दिल छू रहा है. ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
बता दें कि सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा अभिनीत 'गदर 2' सिनेमाघरों में धमाल मचाने को तैयार है. फिल्म की शूटिंग , अहमदनगर, लखनऊ, पालमपुर जैसे शहरों में हुई है. गदर 2 की सबसे पहले शूटिंग पालमपुर के भलेड गांव में हुई है.
रिपोर्ट की मानें तो अनिल शर्मा ने यह डायलॉग 2001 में रिलीज हुई 'गदर एक प्रेम कथा' में ही डालने चाहे थे, लेकिन उस वक्त किसी कारणवश उन्होंने इसका इस्तेमाल न तो फिल्म में किया और न ही इसके प्रमोशन में.
फिल्म की पहले पार्ट ने अपनी रिलीज पर ही 'गदर' मचा दिया था और भारतीय सिनेमा की सबसे यादगार फिल्मों में से एक बन गई। इसके मशहूर डायलॉग, मनोरंजक कहानी और स्टारकास्ट के शानदार प्रदर्शन ने दर्शकों के साथ एक जुड़ाव बना लिया, जिससे फिल्म उनके दिलों में एक विशेष स्थान हासिल करने में सफल रही। अब, मेकर्स 'गदर 2' के साथ एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने की तैयारी में हैं.
ये भी देखें: Suhana Khan: सुहाना ने शेयर किया अपनी डेब्यू फिल्म का पोस्टर, खुशी कपूर समेत नजर आए कई चेहरे