Ameesha Patel Gadar 2 Trailer Released: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' का दमदार ट्रेलर 26 जुलाई को मुंबई में रिलीज किया गया. इस इवेंट में फिल्म के बारे में बात करते हुए अमीषा पटेल ने बताया कि कैसे उन्हें 2001 की ब्लॉकबस्टर 'गदर' में एक मां की भूमिका निभाने से हतोत्साहित किया गया था.
उन्होंने बताया कि रिलीज से पहले लोगो ने 'गदर' को 'गटर' करार दिया तो उन्हें दुख हुआ था. उन्होंने कहा कि हमने खूब मेहनत की और जो हुआ वो सबके सामने है.
इवेंट में सेट पर बदइंतजामी की शिकायत करने वाली अमीषा ने निर्देशक अनिल शर्मा के साथ अपने संबंधों के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि उनके बीच पिता-बेटी का रिश्ता है. अमीषा ने ये भी कहा कि वे लड़ते हैं, एक-दूसरे को रोकते हैं और फिर से एक हो जाते हैं.
वहीं ट्रेलर की बात करें तो 3 मिनट और 2 सेंकड के इस ट्रेलर की शुरुआत में तारा सिंह अपने बेटे जीते और अपनी पत्नी सकीना के साथ हंसी खुशी के पल बिताते नजर आते हैं. वहीं एक वक्त ऐसा आता है जब पाकिस्तान वाले तारा सिंह से बदला लेने के लिए उसके बेटे को बंदी बना लेते हैं. इसके बाद सनी पाकिस्तान जाते हैं और सबसे बदला लेते हैं. 'गदर 2' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Uorfi Jawed: उर्फी के साथ गोवा की फ्लाइट में लड़कों ने किया मिसबिहेव, बोली- मैं सॉफ्ट टार्गेट हूं